पूर्व भारतीय क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धु इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी कमेंट्री का तड़का लगा रहे हैं। फैंस को सिद्दधू की कमेंट्री काफी पसंद आ रही है। सिद्धू कमेंट्री करने से पहले राजनीति में भी हाथ आजमा आ चुके हैं। उन्होंने बीते सालों में अपने लिए करोड़ों की संपत्ति इकठ्ठा की है। सिद्धू महंगे घर और गाड़ियों के अलावा महंगी गाड़ियों के भी मालिक है।

कमेंट्री से लेकर टीवी शो से की कमाई

नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2001 में कमेंट्री की शुरुआत की। साल 2012 में ईएसपीएन से जुड़े। 2014 में वह सोनी के लिए आईपीएल में कमेंट्री करते रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले उन्हें एक सीजन के लिए 60 से 70 लाख रुपए दिए जाते थे वहीं अब उनकी एक दिन की फीस 25 लाख रुपए तक हो चुकी है।

कमेंट्री के अलावा सिद्धु कॉमेडी शो में बतौर जज नजर आए थे। वह यहां हर एपिसोड के लिए लाखों में फीस लेते थे। वहीं सिद्धू मुझसे शादी करोगी, पिंड और एबीसीडी 2 जैसी फिल्मों में भी नजर आए।

45.90 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं नवजोत सिद्दधू

2017 के पंजाब चुनाव के दौरान सिद्धू हलफनामा दायर किया था। इसके मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 45.90 करोड़ है वहीं और 54 लाख की लायबिलिटी है। वहीं अगर बात की जाए कैश की तो एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 4.80 लाख रुपए का कैश है।

महंगी घड़ियों और सोने के शौकीन हैं सिद्धू

सिद्धु के पास 30 लाख रुपए की सोने की ज्वैलरी है। यह पूर्व क्रिकेटर महंगी घड़ियों का भी शौकीन है और हलफनामे के मुताबिक उनके पास 44 लाख रुपए की घड़ी है। सिद्धू की प्रोपर्टी की बात करें तो उनके नाम पटियाला में छह शोरूम हैं।

पटियाला में करोड़ों की संपत्ति

पटियाला में ही उनका एक घर है जिसकी कीमत 1.44 करोड़ रुपए है। यह घर 1200 स्क्वायर यार्ड में फैसला हुआ है। वहीं अमृतसर में भी उनके नाम 34 करोड़ रुपए की प्रोपर्टी है। इसके अलावा सिद्धू के पास करोड़ो की गाड़ियां भी हैं। उनके पास दो टोयोटा लैंड क्रूजर हैं जिनकी कीमत लगभग 1.19 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा उनके पास 11.43 लाख रुपए की फॉच्यूनर भी है।