बांग्लादेश के प्रतिभावान तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ी की नीलामी में खासी रकम मिलने के बाद इसमें खेलने को बेताब हैं। उन्हें शनिवार को हुई नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा। मुस्ताफिजुर ने पिछले साले घरेलू सरजमीं पर भारत के खिलाफ मेजबान टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ‘बीडीन्यूज24.काम’ ने मुस्ताफिजुर के हवाले से कहा, ‘इससे काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं उम्मीद कर रहा था कि मुझे मौका मिलेगा। सभी कह रहे थे कि इस बार मुझे मौका मिल सकता है’।

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि साकिब (अल हसन) काफी अच्छा कर रहा है (आइपीएल में)। मशरेफ (मुर्तजा) और अन्य खिलाड़ी भी खेले हैं। इससे काफी अच्छा लग रहा है कि मैं भी इसमें खेलूंगा। नीलामी में भारी रकम मिलने के बारे में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि कीमत पर मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कितने पैसे मिलेंगे। मैं सिर्फ खेलना चाहता था- यह बड़ा अनुभव होगा। मौका पाकर मैं खुश हूं। सनराइजर्स में मुस्ताफिजुर को युवराज सिंह, शिखर धवन, डेविड वार्नर और आशीष नेहरा जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।