भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 अक्टूबर से 2 टेस्ट, पांच वनडे और 3 टी-20 मैच खेलना है। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की कोशिश इस दौरे पर वनडे सीरीज में अपनी जगह वापस टीम में बनाने की होगी। रहाणे के अलावा युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी इस मौके को दोनों हाथों से बटोरना चाहेंगे। ये दोनों ही बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें भी बनी हुई है। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अधिक से अधिक रन बनाकर अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे। कर्नाटक के खिलाफ दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। कप्तान अजिंक्य रहाणे (148) और श्रेयस अय्यर (110) की बेहतरीन शतकीय पारियों के दम पर मुंबई ने शुक्रवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में कर्नाटक को 88 रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहाणे और अय्यर के शतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। इसके जबाव में कर्नाटक की टीम 45 ओवरों में 274 रनों पर ही ढेर हो गई।

श्रेयस अय्यर। (Photo Courtesy: ICC)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बनाए। मयंक ने 48 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। अंत में कृष्णाप्पा गौतम (38), विनय कुमार (36) और अभिमन्यु मिथुन (24) ने संघर्ष कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश तो कि लेकिन नाकाम रहे। इससे पहले, कर्नाटक के गेंदबाजों को मुंबई के शीर्ष क्रम ने बेहद परेशान किया।

रहाणे के साथ पारी की शुरुआत करने आए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 53 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रहाणे ने अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 216 रन जोड़े और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। रहाणे ने 150 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के जड़े तो वहीं अय्यर ने तेजी से 82 गेंदों की पारी में पांच चौके और आठ चौकों की मदद से शतक बनाया। (एजेंसी इनपुट के साथ)