आईपीएल सीजन 12 के क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को मुंबई ने चन्नई को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। इस मैच में चेन्नई ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। इस मैच में चेन्नई की पारी के दौरान एक मजेदार वाकया सामने आया जब धोनी ने शॉट लगाने के लिए बल्ला चलाया और बल्ला उनके हाथ से फिसल कर दूर जा गिरा। इस दौरान धोनी कैच आउट भी हो गए लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। दरअसल, उन्हें नॉट आउट इसलिए करार दिया गया क्योंकि जसप्रीत बुमराह की यह गेंद नो बॉल थी। वह गेंदबाजी के दौरान बॉलिंग मार्क की लाइन को क्रॉस कर गए थे।
क्या था पूरा मामला: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चेन्नई की पारी का अंतिम ओवर फेंकने आए थे। उनके सामने क्रीज पर धोनी थे। चेन्नई का स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था ऐसे में धोनी की कोशिश थी कि वह इस ओवर में बड़े शॉट्स लगाकर ज्यादा से ज्यादा रन बटोर सकें। बुमराह की पहली गेंद पर धोनी ने जबरदस्त प्रहार किया। इस दौरान उनके हाथ से बल्ला छूट गया और गेंद बल्ले से टकराकर बैकवर्ड पॉइंट पर तैनात ईशान किशन के हाथ में गई और उन्होंने कैच लपक लिया। मुंबई के खेमे में जश्न का माहौल था कि फील्ड अंपायर नीजल लॉन्ग ने नोबॉल चेक करने का निर्णय लिया और फैसला धोनी के पक्ष में गया और गेंद नोबॉल करार दी गई।
मैच का नतीजा: चेन्नई की टीम मुंबई के गेंदबाजों के सामने विवश नजर आई। मुंबई की तरफ से राहुल (14 रन देकर दो विकेट), कृणाल पंड्या (21 रन पर एक विकेट) और जयंत यादव ने 25 रन पर एक विकेट हासिल किया। मेजबान टीम की ओर से अंबाती रायुडू ने 37 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाने के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (29 गेंद में नाबाद 37, तीन छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव की 71 रन की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने यह मैच अपने नाम किया और फाइनल में जगह बना ली।