भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कब संन्यास लेंगे इस बात की चर्चा इन दिनों जोरो-शोरों से हो रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वर्ल्ड कप खत्म होते ही धोनी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। हालांकि, धोनी ने अभी तक इस मामले पर किसी तरह का बयान नहीं दिया है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक दावा किया जा रहा है कि टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने धोनी को संन्यास लेने से रोका है। रिपोर्ट की मानें तो धोनी वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का मन बना चुके थे, लेकिन कोहली ने उनसे अभी ऐसा न करने की गुजारिश की। विराट कोहली चाहते हैं कि धोनी अभी भारत के लिए और क्रिकेट खेलें। विराट कोहली के मुताबिक धोनी पूरी तरह से फिट हैं और वह अभी कुछ और समय तक खेल सकते हैं। अगले साल भारत को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है और ऐसे में धोनी अगर टीम के साथ बने रहते हैं तो कप्तान विराट कोहली को काफी राहत मिलेगी।

विराट कोहली और भारतीय सेलेक्टर्स धोनी को अभी और मौका देना चाहते हैं। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा से पहले धोनी के साथ बात भी की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रसाद ने धोनी को पहले ही बता दिया था कि इस दौरे के लिए ऋषभ पंत चयनकर्ताओं की पहली पसंद हैं। भारतीय चयनकर्ता पंत के अलावा अभी किसी और विकेटकीपर की तरफ नहीं देख रहे हैं।

वहीं अगले महीने होने वाले वेस्ट इंडीजदौरे की टीम के चयन से पहले धोनी ने खुद को ‘अनुपलब्ध’ बताया और तुरंत संन्यास की संभावना को खारिज कर दिया। वर्ल्ड कप के दौरान धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर दिग्गजों ने सवाल खड़े किए थे। हालांकि, कप्तान कोहली की नजरों में धोनी अभी एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो किसी भी सिचुएशन से मैच को निकालना बखूबी जानते हैं।