भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस साल एक बार फिर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। दो साल बाद टूर्नामेंट में वापसी करने वाली चेन्नई की टीम एक बार फिर धोनी की कप्तानी में खेलने को तैयार है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इस साल भी सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, फॉफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो खेलते नजर आएंगे। वहीं, पिछले कई साल से चेन्नई टीम का हिस्सा रहे आर अश्विन इस साल पंजाब के लिए कप्तानी करते दिखाई देंगे। चेन्नई के फैन्स भी अपनी टीम की वापसी से बेहद खुश हैं। फैन्स ने सुपस्टार रजनीकांत की नई फिल्म के टीजर को धोनी पर बनाकर पेश किया है। दरअसल, कुछ दिन पहले रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘काला’ का टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं, वहीं एक फैन ने इस टीजर पर धोनी को लेकर वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में रजनीकांत की जगह धोनी नजर आ रहे हैं और उन्हीं के स्टाइल में डायलॉग बोल रहे हैं।

धोनी का सुपरस्टार वाला यह अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि चेन्नई के फैन्स हमेशा से ही धोनी को लेकर आईपीएल के दौरान तरह-तरह के वीडियो बनाते रहते हैं। दो साल बाद टीम को उसी अंदाज में देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल चेन्नई की टीम ने अपने साथ कुछ युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को भी जोड़ा है। टीम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन की मौजूदगी फायदेमंद साबित हो सकती है।
वहीं, बल्लेबाजी में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स और मुरली विजय पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। मिडल ऑर्डर में शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, डु प्लेसिस और महेंद्र सिंह धोनी टीम को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे तो वहीं गेंदबाजी में मार्क वुड, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर पर अहम जिम्मेदारी होगी। टीम को अपना पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेलना है।