क्रिकेट जगत में टीम इंडिया को एक नई पहचान दिलाने वाले स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का और खेलों के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। अक्सर वो फुटबॉल के मैदान पर भी देखे जा सकते हैं साथ ही वो कई खेलों को प्रमोट करने के लिहाज से उसमें हिस्सा भी लेते हैं। धोनी इंडियम सुपर लीग (ISL) में चेन्नैयन एफसी टीम में अभिषेक बच्चन के साथ कोऑनर भी हैं। हालांकि अब इस दिग्गज खिलाड़ी का एक और खेल के प्रति प्यार देखने को मिल रहा है। दरअसल इन दिनों प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 की धूम मची हुई है। ऐसे में एमएस धोनी खुद को रोक नहीं सके और वो कबड्डी के मैदान पर भी जलवे बिखेरते नजर आए।
हाल ही में रीति स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एमएस धोनी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें धोनी मुंबई के सेट पर कबड्डी के कोर्ट में दिख रहे हैं। हालांकि बता दें कि इसमें धोनी खेलने के लिए नहीं बल्कि प्रमोशनल शूट के लिए कबड्डी के मैदान में उतरे थे, लेकिन जब क्रिकेट का यह सुपरस्टार इस कोर्ट में उतरा तो हर किसी की निगाहें इन्हीं पर टिकी रहीं।
MS Dhoni on set in Mumbai! #shootday #mahi #dhoni #msd pic.twitter.com/gURQzZHZbK
— Rhiti Sports (@RhitiSports) November 13, 2018
एमएस धोनी इन दिनों वेस्टइंडीज के साथ खेली गई वनडे सीरीज के बाद से आराम फरमा रहे हैं। विंडीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे के टी-20 सीरीज में फिलहाल उन्हें आराम दिया गया था। इस खिलाड़ी का पूरा ध्यान अब एकदिवसीय मुकाबलों पर ही टिका है। धोनी का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है ऐसे में वो चाहेंगे कि जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर भी धमाकेदार वापसी करें।



