आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से कई विस्फोटक पारी खेल चुके ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मैच में फ्लॉप साबित रहे। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को आने वाले समय में महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में देखा जा रहा है। क्रिकेट के दिग्गज का मानना है कि पंत में वह सारी खूबियां हैं जो कभी धोनी के पास हुआ करती थी। सैयद मुश्ताक अली और गरेलू टूनामेंटों में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने वाले पंत श्रीलंका के खिलाफ नाकाम रहे। ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह क्रिकेट फैंस पंत को ही मान रहे हैं। दरअसल, जल्द दो विकेट गिरने के बाद मनीष पांडे और शिखर धवन ने टीम को संभालने का काम किया और 12 ओवर तक स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। 13 वें ओवर में मनीष पांडे बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए, इसके बाद पंत मैदान पर आए। पंत से उम्मीद की जा रही थी कि वह विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को सुरक्षित स्कोर तक पहुंचाने का काम करेंगे। एक छोर से शिखर धवन जहां तेज गति से रन बना रहे थे तो वहीं दूसरी ओर पंत एक के बाद एक डॉट गेंद खेल रहे थे।
पंत बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते नजर आए। वह अपनी पारी के दौरान 23 गेंदों में कुल 23 रन ही बना पाए। पंत की इस पारी को देखने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के फैंस सोशल मीडिया पर पंत का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। पंत की धीमी बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई। पंत अगर तेज गति से रन बनाने में कामयाब रहते तो टीम का स्कोर 190 के करीब होता, जिसे पाना श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता।
महेंद्र सिंह धोनी को ट्राई सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में युवाओं के पास इस सीरीज में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले विजय शंकर के लिए भी पहला मैच कुछ खास नहीं रहा। रोहित शर्मा ने जब टीम पर रन बचाने का दबाब था तो शंकर को गेंदबाजी के लिए बुलाया और उन्होंने अपने ओवर में 11 रन खर्च कर दिए।
Also, it’s incredible to see how many people are happy with Rishabh Pant not having a great game. Imagine if the world wanted you to fail when you were 20. #SLvIND
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 6, 2018
23 runs of 23 balls in a T20 with a strike rate of 100. Dhoni should retire.
Arre sorry ye to Rishabh Pant hai.
Long way to go for this young lad.#SLvIND— Neelkanth (@neelkanthh9) March 6, 2018
#NidahasTrophy Rishabh Pant – Ye Hain Dhoni Ke Replacement Bhai This Is Not IPl . #SLvIND
— Prakash Singh (@Im_Prakash06) March 6, 2018
God Forbid but if Dhoni would have played this kind of run a ball innings, people would have termed it as Test Innings in a T20. But now since it is Rishabh Pant, we can all chill. #INDvSL #NidahasTrophy
— Abbas Haider (@abbas_haiderr) March 6, 2018
Imagine Dhoni playing a Rishabh Pant like innings, and we would have had ‘legends’ like Agarkar and Manjrekar asking for his retirement! Well, that’s also because, people notice such experts only with such comments. Not that Pant is not good. #IndvSL
— Nikhil Kharoo (@nkharoo) March 6, 2018
So how many will blame Rishabh Pant for today’s loss ?
Like they do always with MS Dhoni .
This guy need to work on his fitness . #SLvIND— Bhupesh Dave (@Bhupesh_live) March 6, 2018