पाकिस्तान क्रिकेट टीम मे मुख्य कोच के प्रमुख दावेदार मोहसिन खान ने बुधवार को कहा कि वह बोर्ड से नियुक्त पैनल के सदस्यों वसीम अकरम और रमीज राजा के सामने साक्षात्कार के लिए उपस्थित नहीं होंगे। मोहसिन ने कहा कि हालांकि वह राष्ट्रीय टीम का कोच बनने में दिलचस्पी रखते हैं लेकिन अकरम और रमीज को साक्षात्कार नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि अगर मैं पद के लिए आवेदन करता हूं तो सीधे बोर्ड अध्यक्ष के पास करूंगा। मैंवसीम और रमीज के सामने साक्षात्कार देने पर सहमत नहीं हूं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट में वे मेरे जूनियर हैं। मोहसिन ने कहा- मैं हाल में राष्ट्रीय टीम को सफलतापूर्वक कोचिंग दी। इसलिए मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जो मुझे उन खिलाड़ियों के सामने अपनी योग्यता साबित करनी पड़े जिन्होंने मेरे करिअर के अवसान के समय अपना करियर शुरू किया था।