ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने रविवार को साबित किया कि उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी क्यों कहा जाता है। स्टार्क ने केकेआर को तीसरा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। स्टार्क लीग राउंड में काफी संघर्ष कर रहे थे लेकिन उनकी पत्नी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने भारत में एंट्री की और सब बदल गया। हीली के आने से सिर्फ स्टार्क ही नहीं बल्कि केकेआर की किसमत भी चमक उठी।
एलिसा हीली ने पलटी स्टार्क की किस्मत
एलिसा हीली पहली बार तीन मई को इस सीजन में स्टेडियम में नजर आईं। उस मैच में केकेआर का सामना मुंबई इंडियंस से था। स्टार्क ने इस मैच में चार विकेट लिए थे। यहीं से स्टार्क ने लय पकड़ी जो कि फाइनल तक कायम रही। स्टार्क ने पहले क्वालिफायर में तीन और फाइनल में दो विकेट लेकर साबित किया कि आखिर केकेआर ने उनपर 24 लाख 75 लाख रुपए खर्च क्यों किए।
केकेआर भी नहीं हारा कोई मैच
एलिसा हीली के आने से केकेआर की भी किसमत चमकी। एलिसा हीली के आने से पहले केकेआर ने तीन मैच गंवाए थे। चार मई के बाद केकेआर कोई मैच नहीं हारा। इसके बाद लीग राउंड में केकेआर को चार मैच और खेलने थे। केकेआर ने दो मैच जीते वहीं दो मैच बारिश के कारण धुल गया। टीम अंकतालिका में टॉप पर रही थी। इसके बाद उन्होंने पहले क्वालिफायर में और फिर फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी।
हीली ने सभी की बोलती बंद की
स्टार्क ने मैच के बाद कहा कि जबसे हीली आईपीएल में उनके साथ जुड़ीं तबसे चीजें बेहतर हो गई। हीली भी पति की तारीफ करते हुए पीछे नहीं रही। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टार्क से जुड़ा पोस्ट शेयर किया जिसमें तेज गेंदबाज के स्पैल के बारे में लिखा गया। हीली ने शेयर करते हुए मुंह बंद करने का इशारा करता इमोजी भी शेयर किया। हीली ने एक तरह से उन सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी जिन्हें लग रहा था कि स्टार्क पर लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च करना सही फैसला नहीं है।