MIW vs RCBW: विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के पहले मैच में मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। बेहद रोमांचक इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाज डी क्लर्क ने आखिरी 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। डी क्लर्क को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए और आरसीबी के जीत के लिए 155 का टारगेट दिया। इसके बाद आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया और जीत के साथ सीजन की शुरुआत की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 2 अंक भी हासिल किए।
Women's Premier League, 2026
Mumbai Indians
154/6 (20.0)
Royal Challengers Bengaluru
157/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 1 )
Royal Challengers Bengaluru beat Mumbai Indians by 3 wickets
आरसीबी की पारी, मंधाना ने बनाए 18 रन
कप्तान मंधाना ने 18 रन की पारी खेली जबकि ग्रेस हैरिस ने 25 रन बनाए। हेमलता 7 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं जबकि राधा यादव एक रन के स्कोर पर ही निपट गईं। ऋचा घोष ने 6 रन की पारी खेली और आउट हुईं। राधा यादव एक रन जबकि अरुंधति 20 रन पर आउट हो गईं तो वहीं श्रेयांका पाटिल सिर्फ एक रन के स्कोर पर निपट गईं। डी क्लर्क ने 42 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 63 रन की पारी खेली। मुंंबई के लिए कैरी और एमिला केर ने 2-2 विकेट लिए।
मुंबई की पारी, नहीं चलीं केर और ब्रंट
केर और साइवर ब्रंट दोनों 4-4 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। कमालिनी ने 28 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 20 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। सजीवन सजना ने टीम के लिए 25 गेंदों पर 45 रन बनाए। कैरी ने 40 रन की पारी खेली जबकि आरसीबी के लिए डी क्लर्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि बेल और श्रेयांका पाटिल को एक-एक सफलता मिली।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी खेलेंगे अपना आखिरी मेन्स अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप, जानिए BCCI का क्या है नियम
हरनाज संधू का सशक्तीकरण का संदेश
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू भी स्टेज पर आएंगी और हिम्मत, विश्वास और मौके पर फोकस करते हुए एक प्रेरणादायक भाषण देंगी। उनके सेगमेंट का मकसद इस खेल आयोजन को सशक्तीकरण के बड़े संदेश से जोड़ना है।
हार्दिक छठे, सरफराज चौथे पर, संजू का साथी नंबर-1, विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडीज महिलाओं के खेल में आत्मविश्वास और लचीलेपन का जश्न मनाते हुए एक डांस परफॉर्मेंस देंगी। उनकी मौजूदगी से इसे मेनस्ट्रीम अपील मिलेगी और पॉपुलर कल्चर के साथ लीग का जुड़ाव मजबूत होगा।
मलेशिया ओपन: सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, पहला सेट हारने के बाद जापानी शटलर ने मैच छोड़ा
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ नहीं, AI ने इन 5 खिलाड़ियों को बताया तिलक वर्मा का बेहतर विकल्प
‘भावनाओं में न बहें, 10 साल पिछड़ जाएंगे’, T20 वर्ल्ड कप पर बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने अपने ही बोर्ड को दिखाया आईना
क्या U19 वर्ल्ड कप में भी वैभव सूर्यवंशी बनेंगे नंबर-1? ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची
भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले अच्छी खबर, कप्तान आयुष म्हात्रे टीम से जुड़ने रवाना
तीन बार फाइनल में पहुंची दिल्ली
अब तक इस टी20 लीग के तीन सीजन का आयोजन किया जा चुका है और इस बार ये चौथा सीजन होगा। पिछले तीन सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने जगह बनाई थी, लेकिन हर बार इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
दो बार जीत चुकी है मुंबई
मुंबई की टीम ने अब तक सबसे ज्यादा यानी दो बार विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता है। इस टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले सीजन का खिताब साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता था और फिर 2025 में फिर से मुंबई ने दिल्ली को हराकर खिताब पर दूसरी बार कब्जा किया।
खिताब डिफेंड करने उतरेगी मुंबई
मुंबई ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में साल 2025 में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था। मुंबई इस सीजन का पहला मैच आरसीबी के साथ खेलने जा रही है।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी खेलेंगे अपना आखिरी मेन्स अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप, जानिए BCCI का क्या है नियम
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी अधिक मजबूत
मुंबई ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है और किसी भी टीम के लिए उसे हराना एक चुनौती होगी। न्यूजीलैंड की एमेलिया केर, ऑस्ट्रेलिया की मिली इलिंगवर्थ और भारत की भरोसेमंद अमनजोत कौर की मौजूदगी से उसकी बल्लेबाजी अधिक मजबूत हो गई है। शबनम इस्माइल मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगी, जिसमें साइका इशाक भी शामिल हैं।
MI W vs RCB W LIVE Streaming: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का सीधा प्रसारण, ऐसे देखें आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट
तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट बताने पर घिरा BCB अधिकारी, बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भी की आलोचना
कागजों में मुंबई काफी मजबूत
कागजों पर देखा जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम काफी मजबूत नजर आती है। उसके पास भारतीय कप्तान हरमनप्रीत के अलावा इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज जैसी अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।
निक्की बेला का नया प्यार, 20 साल छोटे फुटबॉलर को डेट कर रहीं 42 साल की WWE क्वीन? सोशल मीडिया पर हलचल
निक्की बेला का नया प्यार, 20 साल छोटे फुटबॉलर को डेट कर रहीं 42 साल की WWE क्वीन? सोशल मीडिया पर हलचल
मुंबई इंडियंस दो बार बन चुकी है चैंपियन
विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 2024 में हुई थी। अब तक इसके तीन सीजन खेले गए हैं, जिसमें दो बार मुंबई इंडियंस चैंपियन रही है, जबकि एक बार खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपने नाम किया है। दिल्ली कैपिटल्स तीनों सीजन में फाइनल में पहुंची है।
जैकलीन फर्नांडीज और हरनाज संधू भी करेंगे परफॉर्म
यो यो हनी सिंह के अलावा ओपनिंग सेरेमनी में जैकलीन फर्नांडीज और हरनाज संधू भी परफॉर्म करने वाले हैं। ओपनिंग सेरेमनी का टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा, जबकि जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
कितने बजे महिला प्रीमियर लीग 2026 की ओपनिंग सेरेमनी?
महिला प्रीमियर लीग 2026 की ओपनिंग सेरेमनी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 9 जनवरी को शाम को 6 बजकर 45 मिनट पर मैच से ठीक पहले शुरू होगी।
हनी सिंह करेंगे परफॉर्म
WPL की ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार 9 जनवरी को आयोजित होगी। हनी सिंह प्री-मैच एंटरटेनमेंट में सेंटर स्टेज पर नजर आएंगे। वह डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में RCB और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले पहले मैच से पहले परफॉर्म करेंगे।
शानदार होने वाली है WPL की शुरुआत
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत बेहद शानदार होने वाली है। ओपनिंग सेरेमनी में क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगेगा। इस खास मौके पर यो यो हनी सिंह और जैकलीन फर्नांडीज अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हेले मैथ्यूज, जी कमालिनी (विकेटकीपर), नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, साइका इशाक।
मुंबई के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृति मांधना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, दयालन हेमलता/ गौतमी नाइक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल।
WPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी. कमालिनी, अमेलिया कर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजना सजीवन, राहिला फिरदौस, निकोला केरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, साइका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ।
स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रथ्योषा कुमार, दयालन हेमलता।
नमस्कार
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। आज से विमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत हो रही है। पहला मैच मुंबई और बेंगलुरु की टीमों के बीच है। हम इस लाइव ब्लाग में मैच का लाइव स्कोर के अलावा मुकाबले के जुड़े अपडेट्स लेकर आएंगे। साथ ही खेल जगत की अन्य खबरों से भी रूबरू कराएंगे।
