IPL 2024, MI vs LSG: आईपीएल 2024 के 67वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले खेलते हुए पहली पारी में लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 215 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए और उसे 18 रन से हार मिली। इस हार के साथ मुंबई ने सीजन का समापन दसवें स्थान पर रहते हुए किया।
इस मैच में पहली पारी में लखनऊ की तरफ से खेलते हुए ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल गोल्डन डक पर आउट हो गए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन की पारी खेली। दीपक हुडा ने टीम के लिए 11 रन का योगदान दिया। इस मैच में निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर जबकि कप्तान केएल राहुल ने 37 गेंदों पर अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। पूरन ने इस मैच में 75 रन बनाए और चौथे विकेट के लिए राहुल के साथ मिलकर 109 रन की साझेदारी की। कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में 55 रन बनाए। इस मैच में नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने मुंबई के लिए 3-3 विकेट झटके। क्रुणाल पांड्या 12 रन जबकि आयुष बदोनी 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में मुंबई को पहला झटका डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में लगा और वो 23 रन बनाकर आउट हो गए। पहले विकेट के लिए ब्रेविस ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 88 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने इस मैच में 68 रन की पारी खेली और आउट हुए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सीजन के आखिरी लीग मैच में 16 रन की पारी खेली और आउट हुए। नेहल वढ़ेरा ने सिर्फ एक रन की पारी खेली। नमनधीर ने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और नाबाद 62 रन की पारी खेली। लखनऊ की तरफ से नवीम उल हक और रवि बिश्नोई को 2-2 जबकि क्रुणाल पांड्या और मोहसिन खान को एक-एक सफलता मिली।
Indian Premier League, 2024
Mumbai Indians
196/6 (20.0)
Lucknow Super Giants
214/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 67 )
Lucknow Super Giants beat Mumbai Indians by 18 runs
MI vs LSG IPL 2024: मुंबई को सीजन के आखिरी लीग मैच में भी लखनऊ से मिली हार।
लखनऊ की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए स्टोइनिस आए थे और वो तेज गति से रन बना रहे हैं। लखनऊ ने 5 ओवर में एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं और स्टोइनिस 27 रन बनाकर नाबाद हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर में 10 रन दिए हैं।
लखनऊ की शुरुआत थोड़ी धीमी है और इस टीम ने 3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 14 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं और उनका साथ मार्कस स्टोइनिस निभा रहे हैं। दोनों टीमें ये मैच अपने प्राइड के लिए खेल रहे हैं। दोनों टीमें प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है।
देवदत्त पडिक्कल की जगह मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए आए। नुवान तुषारा की अगली दो गेंदें वाइड रहीं। चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने फाइन लेग पर खेलकर एक रन लिया और अपना खाता खोला। अगली दो गेंदों पर केएल राहुल कोई रन नहीं ले पाए। एक ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट पर 4 रन है। मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल के 1-1 रन हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल ने पारी की शुरुआत की। मुंबई इंडियंस के लिए नुवान तुषारा पहला ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। तीसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल एलबीडब्ल्यू हो गए। देवदत्त ने रिव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला ही वही रहा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान। इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑपशंस: नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।
Match 67. Lucknow Super Giants XI: KL. Rahul (c & wk), D. Padikkal, M. Stoinis, D. Hooda, N. Pooran, K. Pandya, A. Badoni, A. Khan, R. Bishnoi, M. Henry, M.Khan.https://t.co/VuUaiv4G0l #TATAIPL #IPL2024 #MIvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2024
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कम्बोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा। इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑपशंस: रोहित शर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।
Match 67. Mumbai Indians XI: I. Kishan (wk), N. Dhir, S. Yadav, D. Brevis, H. Pandya (c), N. Wadhera, A. Kamboj, R. Shepherd, N. Thushara, P. Chawla, A. Tendulkar.https://t.co/VuUaiv4G0l #TATAIPL #IPL2024 #MIvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2024
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव हैं। क्विंटन डिकॉक इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल खेलेंगे। मैट हेनरी की भी एंट्री हुई है। ये बड़े बदलाव हैं। उन्होंने कहा कि आज अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने और दर्शकों का मनोरंजन करने का अवसर है।
हार्दिक पंड्या ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हैं। इस मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं, इसलिए अर्जुन तेंदुलकर आए हैं। तिलक वर्मा चोटिल हैं इसलिए डेवाल्ड ब्रेविस को मौका मिला है। टिम डेविड भी बाहर हैं।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। वानखेड़े में पीछा करना बेहतर है। शाम को यह और भी अच्छा हो जाता है। हम जानते हैं कि हम कहां खड़े हैं. लेकिन सीजन का अंत अच्छा क्रिकेट खेलकर करना हमेशा सराहनीय रहेगा।
Match 67. Mumbai Indians Won the Toss & elected to Field https://t.co/VuUaiv4G0l #TATAIPL #IPL2024 #MIvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2024
मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 2024 अंक तालिका में भले ही एलएसजी से नीचे हो, लेकिन आईपीएल 2023 के बाद से घरेलू मैदान पर उसका जीत प्रतिशत दूसरा सबसे अच्छा है। उन्होंने 13 घरेलू मुकाबलों में से 8 में जीत हासिल की है। हालांकि, इस सीजन सभी टीमों के बीच MI के ओपनर्स का औसत (26.2) दूसरा सबसे कम है।
हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 के अधिकतर मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह से पावरप्ले में 1 ओवर ही कराया है। हालांकि, अगर एलएसजी जल्दी विकेट खो देता है, तो हार्दिक उन्हें क्या दूसरा ओवर देंगे? बुमराह ने एलएसजी के नंबर 3 स्टोइनिस को 4 बार आउट किया है। इस दौरान 55 गेंद में सिर्फ 54 रन दिए हैं।
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाना है। टॉस का समय शाम 7:00 बजे का है। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी।
मुंबई इंडियंस की टीम के पास इस मैच में खोने को कुछ नहीं है। हालांकि वह यह जरूर चाहेगी कि आज का मैच जीतकर वह खुद को आखिरी स्थान से बचा ले। उसके लिए यह मैच साख की बात बन चुकी है।
इस मैच में फोकस विश्व कप टीम में शामिल हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव पर रहेगा। रोहित शर्मा पिछली 6 पारियों में नाकाम रहे हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 19 रन रहा। वहीं हार्दिक पंड्या भी हरफनमौला की भूमिका बखूबी नहीं निभा सके। सूर्यकुमार यादव ने तीन अर्धशतक और एक शतक जमाकर आत्मविश्वास हासिल किया है।
आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपे जाने से मुंबई के प्रशंसकों में काफी आक्रोश था जिसका टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा। बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (13 मैच में 20 विकेट) दूसरे गेंदबाजों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित नहीं कर सके।
क्विंटन डिकॉक के नाम पिछली आठ पारियों में एक अर्धशतक है। शायद यह काइल मेयर्स को आजमाने का मौका है। काइल मेयर्स इस सीजन में अब तक एक भी मैच में नहीं खेले हैं। जब वह बल्लेबाजी करेंगे तो मोहसिन खान की जगह आयुष बदोनी को शामिल किया जा सकता है।
मुंबई इंडियंस ने लगातार दो मुकाबलों के लिए अपने शुरुआती प्लेइंग इलेवन में केवल दो विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतारा। यह देखते हुए कि यह मैच वानखेड़े में खेला जाएगा, वे नमन धीर के स्थान पर तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को शामिल करके गेंदबाजी मजबूत करने पर विचार कर सकते हैं। रोहित शर्मा और नुवान तुषारा को इम्पैक्ट प्लेयर्स के रूप में लिया जा सकता है।
रवि बिश्नोई ने इशान किशन को 30 गेंद में 4 बार आउट किया है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पावरप्ले में गेंदबाजी करने के लिए ला सकता है। रवि बिश्नोई के पास सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है। रवि ने सूर्यकुमार को 32 गेंद में 3 बार आउट किया है।
संभव है कि इस मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा। मैच को अलग करके देखा जाए तो यह जसप्रीत बुमराह की इस प्रारूप के महान खिलाड़ी के रूप में पहचान होने के कारण एक रणनीतिक गलती होगी। जसप्रीत बुमराह का मार्कस स्टोइनिस (36 गेंद में 28 रन, 3 बार आउट) और निकोलस पूरन (18 गेंद में 13 रन, 2 बार आउट) के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है।
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 5 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई इंडिंयस (MI) ने सिर्फ एक मैच जीता है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 4 में विजय हासिल करने में सफल रही है। मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एकमात्र जीत पिछले साल चेपक में एलिमिनेटर में मिली थी।
मुंबई इंडिंयस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें केएल राहुल पहले नंबर पर हैं। केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 234 रन बनाए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस की ओर से इशान किशन पहले नंबर पर हैं। इशान किशन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अब तक 127 रन बना चुके हैं।
कुछ दिन पहले मुंबई में जबरदस्त धूल भरी आंधी आई थी। इस बात का खतरा बना हुआ है कि मुंबई और लखनऊ के मैच में बारिश खलल डाल सकती है। Acuuweather.com की रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई 2024 को तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आर्द्रता का स्तर बहुत अधिक (करीब 82%) होने की संभावना है, इसलिए प्रशंसकों और खिलाड़ियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है। AccuWeather के मुताबिक, देर रात आंधी-तूफान आने की संभावना है।
वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन रात के मुकाबलों में पहली पारी के स्कोर में काफी गिरावट देखी गई है। एक साल पहले आईपीएल 2023 में जो 200 के स्कोर बना करते थे अब यह घटकर 174 रन रह गया है। हालांकि, इसके बावजूद इस मैदान के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए यहां अब भी टीमें लक्ष्य का पीछा करना ही पसंद करेंगी।
विकेटकीपर: केएल राहुल, निकोलस पूरन, इशान किशन।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव।
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या।
गेंदबाज: पीयूष चावला, मोहसिन खान, नुवान तुषारा, अरशद खान।
कप्तान: केएल राहुल।
उपकप्तान: सूर्यकुमार यादव।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला। (इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल)।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, युद्धवीर सिंह चरक। (इम्पैक्ट प्लेयर: मोहसिन खान)।
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, नमन धीर, अंशुल कम्बोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, हार्विक देसाई, गेराल्ड कोएत्जी, अर्जुन तेंदुलकर, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका।
लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, देवदत्त पडिक्कल, प्रेरक मांकड़, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, काइल मेयर्स, मैट हेनरी, शमार जोसेफ, यश ठाकुर।