वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम का सामना गुजरात जाइंट्स के साथ हुआ। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीता और फिर मुंबई को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 214 रन का टारगेट दिया।

गुजरात की टीम 214 रन के लक्ष्य को हासिल करने से चूक गई और इस टीम ने 19.2 ओवर में 166 रन पर अपने सारे विकेट गंवा दिए और उसे 47 रन से हार मिली। इस हार के बाद गुजरात फाइनल में पहुंचने से चूक गई तो वहीं मुंबई ने फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ शनिवार को होगा।

Match Ended

Women's Premier League, 2025

Mumbai Indians 
213/4 (20.0)

vs

Gujarat Giants  
166 (19.2)

Match Ended ( Day – Eliminator )
Mumbai Indians beat Gujarat Giants by 47 runs

गुजरात की पारी, लिचफील्ड ने खेली 31 रन की पारी

गुजरात का पहला विकेट बेथ मूनी के रूप में गिरा जो 6 रन बनाकर आउट हो गईं। हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर ने इस मैच में 8-8 रन की पारी खेली। इस टीम का पांचवां विकेट लिचफील्ड के रूप में गिरा जो 20 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गईं। केशवी गौतम 4 रन बनाकर रन आउट हो गईं। फूलमाली ने इस मैच में 30 रन अपनी टीम के लिए बनाए। सिमरन 17 रन जबकि तनुजा 16 रन बनाकर आउट हो गईं। एमीला केर ने 2 विकेट लिए जबकि हेली मैथ्यूज को भी 2 सफलता मिली।

मुंबई की पारी, हेली व ब्रंट के अर्धशतक

मुंबई का पहला विकेट ओपनर यास्तिका भाटिया के रूप में गिरा जिन्होंने 15 रन की पारी खेली। हेली मैथ्यूज ने इस मैच में अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर पूरा किया। इसके बाद ब्रंट ने भी 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हेली ने इस मैच में 50 गेंदों पर 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं ब्रंट ने इस मुकाबले में 41 गेंदों पर 77 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 गेंदों पर 36 रन की तेज पारी खेली। मुंबई ने 213 रन बनाए और ये वुमेंस प्रीमियर लीग में इस टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। गुजरात के लिए गिब्सन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

गुजरात की प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (विकेट कीपर), काशवी गौतम, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, डेनियल गिब्सन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा।

मुंबई की प्लेइंग इलेवन

हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक।

मुंबई इंडियंस महिला टीम

हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, पारुनिका सिसौदिया, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, जिन्तिमणि कलिता, अमनदीप कौर, अक्षिता माहेश्वरी।

गुजरात जायंट्स महिला टीम

बेथ मूनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, हरलीन देयोल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, डींड्रा डॉटिन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, डेनिएल गिब्सन, दयालन हेमलता, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रकाशिका नाइक, सयाली सतघरे।

Live Updates
23:05 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: मुंबई ने फाइनल में बनाई जगह

मुंबई की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात को 47 रन से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में अब मुंबई का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ शनिवार को होगा। गुजरात की टीम इस मैच में 166 रन पर ऑलआउट हो गई जबकि मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए थे।

22:59 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: जीत के करीब मुंबई

गुजरात का 9वां विकेट गिर चुका है और मुंबई जीत के काफी करीब है। तनुजा को ब्रंट ने 16 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और ये उनका पहला विकेट रहा। अब जीत के लिए गुजरात को 6 गेंदों पर 48 रन बनाने हैं। मुंबई जीत चुकी है बस खानापूर्ति बाकी है।

22:54 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: गुजरात का 8वां विकेट गिरा

गुजरात का 8वां विकेट गिर चुका है और सिमरन शेख 18 रन बनाकर आउट हो गईं। गुजरात के लिए यहां से जीत मुश्किल है जिन्हें जीत के लिए 12 गेंदों पर 51 रन बनाने हैं। 18 ओवर के बाद इस टीम ने 8 विकेट पर 163 रन बना लिए हैं।

22:43 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: गुजरात का 7वां विकेट गिरा

गुजरात की टीम का 7वां विकेट भारत की फूलमाली के रूप में गिरा जिन्होंने 20 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। वो हेली मैथ्यूज की गेंद पर आउट हो गईं। इस टीम को अब जीत के लिए 27 गेंदों पर 72 रन की जरूरत है। हेली मैथ्यूज का ये दूसरा विकेट था।

22:32 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: मुंबई को मिली छठी सफलता

मुंबई की टीम को छठी सफलता केशवी गौतम के रूप में मिली जो 4 रन बनाकर रन आउट हो गईं। मुंबई के खिलाफ दूसरी पारी में गुजरात ने 13 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। इस्माइल ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया।

22:25 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: गुजरात का 5वां विकेट गिरा

गुजरात की टीम का 5वां विकेट लिचफील्ड के रूप में गिरा जिन्हें यास्तिका ने एमिला केर की गेंद पर स्टंप आउट कर दिया। लिचफील्ड ने इस मैच में 31 रन की पारी खेली। गुजरात की टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं।

22:20 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: गुजरात के 100 रन पूरे

गुजरात जाइंट्स की टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं और इस टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। लिचफील्ड और फूलमाली के बीच पांचवें विकेट के लिए 10 गेंदों पर 19 रन की साझेदारी हो चुकी है। लिचफील्ड 30 रन बनाकर जबकि फूलमाली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22:13 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: मुंबई को मिली चौथी सफलता

मुंबई की टीम को चौथी सफलता गिब्सन के रूप में मिली जो 34 रन बनाकर रन आउट हो गईं। गुजरात की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी फूलमामी और लिचफील्ड मौजूद हैं। अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 126 रन की जरूरत है।

22:04 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: गुजरात को जीत के लिए 148 रन की जरूरत

गुजरात की टीम को अभी जीत के लिए 72 गेंदों पर 148 रन की जरूरत है। इस टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं। लिचफील्ड और गिब्सन का प्रयास जारी है और दोनों बैटर बड़े शॉट्स खेलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

21:52 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: गुजरात का तीसरा विकेट गिरा

गुजरात का दूसरा विकेट हरलीन देओल के रूप में गिरा जो 8 रन पर रन आउट हो गईं तो वहीं एश्ले गार्डनर भी 8 रन बनाकर हेली मैथ्यूज का शिकार बनीं। गुजरात की टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 46 रन बना लिए हैं। इस टीम को अब जीत के लिए अगले 14 ओवर में 168 रन बनाने हैं जो आसान नहीं दिख रहा है।

21:42 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: 4 ओवर में बने 29 रन

गुजरात ने टारगेट का पीछा करते हुए 4 ओवर में एक विकेट पर 29 रन बना लिए हैं। गुजरात की टीम रन के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। ये टीम खुलकर बैटिंग नहीं कर रही है और अभी जीत के लिए 183 रन बनाने हैं। क्रीज पर अभी गिब्सन के साथ हरलीन देओल मौजूद हैं।

21:29 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: गुजरात का पहला विकेट गिरा

गुजरात की टीम को पहला झटका शबनीम इस्माइल ने दी और उन्होंने इस टीम का स्टार ओपनर बेथ मूनी को जल्दी आउट कर अपनी टीम को राहत दी। मूनी ने इस मैच में 6 रन बनाए और आउट हुईं। एक ओवर में इस टीम ने एक विकेट पर 11 रन बना लिए हैं। अब क्रीज पर हरलीन देओल आईं हैं।

21:05 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: मुंबई ने बनाए 213 रन

गुजरात के खिलाफ मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए और अब गुजरात को जीत के लिए 214 रन की जरूरत है। मुंबई के लिए हेली और ब्रंट ने 77-77 रन की पारी खेली जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तेज 36 रन बनाए।

20:58 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: मुंबई का तीसरा विकेट गिरा

मुंबई का तीसरा विकेट ब्रंट के रूप में गिरा जिन्होंने 41 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। मुंबई ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। अब सिर्फ एक ओवर का खेल बचा है।

20:55 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: हरमनप्रीत कौर ने एक ओवर में बनाए 20 रन

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 18वें ओवर में 2 छक्के और 2चौकों की मदद से 21 रन बनाए। इस ओवर में कुल 22 रन बने और मुंबई की टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 188 रन बनाए हैं।

20:45 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: मुंबई का दूसरा विकेट गिरा

हेली मैथ्यूज के रूप में मुंबई का दूसरा विकेट गिरा। उन्होंने इस मैच में 50 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। उन्हें काशवी गौतम ने आउट किया। मुंबई की तरफ से अब चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं।

20:36 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: ब्रंट ने पूरा किया अर्धशतक

हेली मैथ्यूज के बाद ब्रंट ने भी 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच 64 गेंदों पर 114 रन की साझेदारी हो चुकी है। इस टीम ने 14 ओवर के बाद एक विकेट पर 140 रन बना लिए हैं।

20:29 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: 13 ओवर में बने 118 रन

गुजरात को विकेट की तलाश है, लेकिन ब्रंट और मैथ्यूज की बैटिंग शानदार हो रही है। मैथ्यूज पहले ही अर्धशतक पूरा कर चुकी हैं जबकि ब्रंट अपने अर्धशतक के करीब आ चुकी हैं। दोनों के बीच 52 गेंदों पर 92 रन की साझेदारी हो चुकी है। इस टीम ने 13 ओवर में एक विकेट पर 118 रन बना लिए हैं।

20:19 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: हेली का अर्धशतक पूरा

हेली मैथ्यूज ने अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर छक्का लगाकर पूरा किया और मुंबई के 100 रन पूरे हो गए। इस टीम ने 11 ओवर में एक विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। हेली और ब्रंट के बीच 40 गेंदों पर 74 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:12 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: 9 ओवर में बने 78 रन

मुंबई की तरफ से काफी तेज बैटिंग हो रही है और 9 ओवर में इस टीम ने एक विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। ब्रंट और हेली के बीच 28 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हो चुकी है। ब्रंट अभी 21 रन जबकि हेली 37 रन बनाकर खेल रही हैं।

20:02 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: मुंबई के 50 रन पूरे

मुंबई की टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं। इस टीम ने 7 ओवर में एक विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी ब्रंट के साथ हेली मौजूद हैं। 7वें ओवर में ब्रंट ने 2 शानदार चौके लगाए जबके एक चौका लेग-बाई के माध्यम से आया।

19:51 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: मुंबई का पहला विकेट गिरा

मुंबई की टीम का पहला विकेट यास्तिका भाटिया के रूप में गिरा जिन्हें गिब्सन ने आउट किया। यास्तिका अच्छी बैटिंग कर रही थी और उन्होंने 14 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। अब तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए अब ब्रंट मैदान पर आई हैं।

19:44 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: तीसरे ओवर में बने 10 रन

मुंबई की तरफ से तीसरे ओवर में 10 रन बने। तीसरे ओवर में काशवी की गेंद पर यास्तिका ने पहली दो गेंदों पर लगातार 2 चौके लगाए। 3 ओवर के बाद इस टीम ने 16 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है। यास्तिका अभी 10 रन जबकि हेली अभी 6 रन बनाकर मौजूद हैं।

19:37 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: पहले ओवर में बने 2 रन

मुंबई की शुरुआत धीमी रही और पहले ओवर में 2 रन बने। काशवी गौतम का ये ओवर काफी कसा हुआ रहा और उन्होंने मुंबई की ओपनर को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इस ओवर में कोई विकेट नहीं गिया और मुंबई ने एक ओवर में 2 रन बना लिए हैं।

19:31 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: मुंबई की बैटिंग शुरू

मुंबई की बैटिंग शुरू हो चुकी है और इस टीम की तरफ से ओपन करने के लिए मैदान पर यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज आई हैं। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत काशवी गौतम ने की।

19:08 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: मुंबई की प्लेइंग इलेवन

हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक।

19:05 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: गुजरात की प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (विकेट कीपर), काशवी गौतम, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, डेनियल गिब्सन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा।

19:02 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: गुजरात ने टॉस जीता, मुंबई की पहले बैटिंग

इस मैच में गुजरात की कप्तान ने टॉस जीता और फिर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। यानी मुंबई की टीम पहले बैटिंग करेगी।

18:40 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: कुछ देर में होगा टॉस

एलिमिनेटर मुकाबले के लिए मुंबई और गुजरात की टीम पूरी तरह से तैयार है और इस मुकाबले के लिए टॉस थोड़ी ही देर में यानी शाम 7 बजे की जाएगी। फिलहाल दोनों टीमें मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही हैं। इस मैच में जीत के लिए मुंबई को फेवरेट के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन गुजरात भी कमाल कर सकती है।

18:31 (IST) 13 Mar 2025
MIW vs GGTW Live Update: गुजरात को 4 मैचों में मिली जीत

गार्डनर की कप्तानी में गुजरात ने 8 लीग मैच खेले थे जिसमें उसे 4 मैचों में जीत मिली जबकि 4 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात के कुल 8 अंक थे और ये टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर रहते हुए टीम ने एलिमिनेटर मैच के लिए क्वालिफाई किया।