India vs Australia, Ind vs Aus 2nd T20: बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 23 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर दूसरा टी-20 मैच रद्द कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132 रन का स्कोर बना लिया था कि तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य दिया।

इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत के लिए 11 ओवरों में 90 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इस समय लग रहा था कि भारतीय टीम अब यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगी। लेकिन, इंद्र देवता ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नियमित अंतराल पर हो रही बारिश के बीच आखिरकार मैच को रद्द ही करना पड़ा। भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है और अब उसे सीरीज बराबर करने के लिए सिडनी में रविवार को होने वाला मैच हर हाल में जीतना होगा।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान एरॉन फिंच (0) के रूप में पहला झटका लगा। मेजबान टीम इस फिर इस झटके से बाहर नहीं आ पाई और टीम ने 16वें ओवर तक 101 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद बेन मैक्डरमोट (नाबाद 32) और एंड्रयू टाई (नाबाद 12) ने पारी के 18वें ओवर में 19 रन बटोरकर मेजबान टीम को थोड़े सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। भारतीय गेंदबाज खलील अहमद इस ओवर में काफी महंगे साबित हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19वें ओवर में 10 रन बटोरे जिसकी बदौलत वह सात विकेट पर 132 रन के स्कोर तक पहुंच सकी। मैक्डरमोट ने 30 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर एक चौका और नाइल ने नौ गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े।

मेजबान टीम के लिए डी आर्शी शॉट ने 14, क्रिस लिन ने 13, मार्कस स्टोयनिस और एलेक्स कैरी ने चार-चार रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को दो-दो जबकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

Live Blog

18:03 (IST)23 Nov 2018
मैच रद्द

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच रद्द हो चुका है।

16:08 (IST)23 Nov 2018
बारिश बार-बार डाल रही खलल

बारिश के बाद फिर से मैच शुरू। भारत को 11 ओवर में 90 रन की दरकरा है। इसी बीच बारिश फिर शुरू हो चुकी है। खिलाड़ी फिर से वापस। बता दें कि नियमों के मुताबिक टी20 मैच 5 ओवर का भी किया जा सकता है।

14:59 (IST)23 Nov 2018
बारिश की वजह से रुका मैच

बारिश के चलते मैच को रोक दिय गया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की पारी का1 ओवर शेष रह गया है।

14:51 (IST)23 Nov 2018
बारिश की शुरुआत

बुमराह अपने आखिरी ओवर में। पहली गेंद वाइड, जिस पर चौका। यहां धीमी-धीमी बारिश शुरू हो चुकी है। इस ओवर में कुल 6 रन। ऑस्ट्रेलिया- 132/7 (19)

14:32 (IST)23 Nov 2018
भारत को छठी सफलता

13.1 ओवर में कुलदीप यादव को पहली सफलता हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

14:12 (IST)23 Nov 2018
कुलदीप यादव की कसी हुई गेंदबाजी

कुलदीप यादव अपने दूसरे ओवर में। पहली गेंद पर सिंगल। अगली डिलीवरी पर कोई रन नहीं। इस ओवर से कुल 2 रन। ऑस्ट्रेलिया-  54/4 (10)

14:07 (IST)23 Nov 2018
8 ओवर का खेल समाप्त

ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं। फिलहाल मेकडर्मेट 2, जबकि ग्लेन मैक्सवेल 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्टेलिया 5.76 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रहा है।

13:56 (IST)23 Nov 2018
डॉर्ची शॉर्ट लौटे पवेलियन

भारत को 5.3 ओवर में तीसरी सफलता हाथ लगी। खलील अहमद ने डॉर्ची शॉर्ट को क्लीन बोल्ड किया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए स्टॉयनिस आ चुके हैं। अगली डिलीवरी वाइड करार। पांचवीं गेंद पर बल्ले का लीडिंग एज लगा और विकेटकीपर के पीछे की दिशा में चौका। ऑस्ट्रेलिया- 40/3 (6)

13:44 (IST)23 Nov 2018
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3.5 ओवर में खलील अहमद की गेंद पर क्रिस लिन (13) के रूप में दूसरा झटका लगा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ग्लेन मैक्सवेल आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया- 27/2 (4)

13:33 (IST)23 Nov 2018
ऑस्ट्रेलिया पर दबाव

दूसरी ही गेंद पर विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया दबाव में आ चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने 2 ओवर में 10 रन बना लिए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रिस लिन आ चुके हैं।

13:13 (IST)23 Nov 2018
भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोहली ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए टीम में कोई बदलाव करना जरूरी नहीं समझा।