आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का मुकाबला मंगलवार, 22 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से होगा। दोनों टीमों के बराबर अंक होने के कारण, यह एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। यह इस सीजन में दूसरी बार है जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले विजाग (विशाखापत्तनम) में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी।

IPL 2025, LSG vs DC Live Streaming In Hindi: Watch Here

IPL 2025, LSG vs DC Live Score In Hindi

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Kolkata Knight Riders 
159/8 (20.0)

vs

Gujarat Titans  
198/3 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 39 )
Gujarat Titans beat Kolkata Knight Riders by 39 runs

ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में रोमांचक जीत के बाद इस मैच में उतरेगी। उस मैच में ऐसा लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स की झोली में जीत आएगी, लेकिन आखिरी क्षणों में आवेश खान के शानदार 20वें ओवर की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। इंदौर के इस तेज गेंदबाज ने न केवल तीन विकेट चटकाए, बल्कि आखिरी 6 गेंद में 9 रन भी बचाए। इस जीत के साथ, एलएसजी 10 अंकों और 0.088 के नेट रनरेट के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

ये है LSG और DC की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टीमें

दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 4 जीत के साथ सीजन की शानदार शुरुआत करने के बाद हाल ही में अपने पिछले 3 में से 2 मुकाबलों में हार का सामना किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में, अक्षर पटेल की अगुआई वाली टीम 203 रन बनाने के बावजूद इसका बचाव करने में विफल रही और उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सात मैच में पांच जीत के साथ, दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मजबूती से कब्जा कर रखा है।

IPL 2025, LSG vs DC Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

आईपीएल मैच नंबर 40: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स। दिनांक: 22 अप्रैल 2025
मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे।
टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे।
मैच स्थल: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ।
कहां देखें: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस प्लेटफॉर्म पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी। इससे फैंस को एक इमर्सिव व्यूइंग का अनुभव होगा।

IPL 2025, LSG vs DC Facts In Hindi: Read Here

  • दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में पहले ही 4 अलग-अलग ओपनिंग जोड़ियों का इस्तेमाल किया है, लेकिन अब तक अपनी ओपनिंग समस्याओं का समाधान नहीं ढूंढ़ पाई है। उनकी औसत ओपनिंग साझेदारी 21.28 है जो 10 टीमों में सबसे कम है।
  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के सभी शीर्ष सात (अभिषेक पोरेल, करुण नायर, राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा और विपराज निगम) बल्लेबाजों का इस सीजन में कम से कम 147 का स्ट्राइक रेट है।
  • आईपीएल 2024 से ऋषभ पंत को आईपीएल में 8 बार स्पिनर्स ने आउट किया है। इस सीजन उन्होंने स्पिन के खिलाफ संघर्ष किया और 45 गेंद में केवल 32 रन बनाए हैं। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 71.11 और डॉट बॉल प्रतिशत 50 है।
  • इस सीजन 40 बल्लेबाजों ने कम से कम 100 गेंदों का सामना किया है। इसमें ऋषभ पंत का 98.14 का स्ट्राइक रेट सबसे कम है। हालांकि, उनकी ही टीम के निकोलस पूरन 205.58 के स्ट्राइक रेट के साथ चार्ट में सबसे ऊपर हैं।
  • निकोलस पूरन ने इस आईपीएल की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केवल 30 गेंद में 75 रन बनाकर की थी। हालांकि, कुलदीप यादव का सामना करते हुए वह 10 गेंद में 6 रन ही बना पाए थे। पूरन पर भारी पड़ते हुए कुलदीप ने टी20 क्रिकेट में 70 गेंद पर सिर्फ 74 रन दिए हैं। कलाई के स्पिनर ने इस दौरान उनका 5 बार शिकार भी किया।
  • पिछले दो सीजन में मोहित शर्मा डेथ ओवर्स (16-20) में काफी प्रभावी रहे थे। उन्होंने डेथ ओवर्स में कुल 22 विकेट लिए हैं। हालांकि, उन्होंने इस सीजन डेथ ओवर्स में अब तक एक भी विकेट नहीं लिया है।