साल 2007 में 28 मार्च के दिन श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 गेंद में 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे। लसिथ मलिंगा ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 26वें मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। वह मैच जॉर्जटाउन के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच में ‘यॉर्कर किंग’ की कातिलाना गेंदबाजी के कारण जीत के मुंहाने पर खड़ी साउथ अफ्रीका को सिर्फ 4 रन बनाने में लाले पड़ गए थे और उसे 4 विकेट गंवाने पड़े थे।

50 ओवर के उस मैच में श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 49.3 ओवर में 209 रन बनाए। इसमें तिलकरत्ने दिलशान ने 58 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से रसेल अर्नोल्ड ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। कुमार संगकारा ने 28 और सनत जयसूर्या ने 26 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 44.4 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बना लिए थे।

इसके बाद मलिंगा का कहर बरपा। उन्होंने 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉन पोलाक को बोल्ड कर दिया। उनकी जगह एंड्रयू हॉल आए। मलिंगा ने उन्हें कवर पर उपुल थरंगा के हाथों कैच करा दिया। अगला ओवर चामिंडा वास लेकर आए। वास की पहली गेंद पर जैक्स कैलिस ने एक रन लिया।

दूसरी गेंद पर स्ट्राइक रॉबिन पीटरसन के पास थी। हालांकि, पीटरसन अगली पांच गेंदों में एक भी रन नहीं बना पाए। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब भी 3 रन चाहिए थे। जयवर्धने ने 47वां ओवर करने के लिए मलिंगा को फिर गेंद थमाई और उसके बाद की कहानी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।

लसिथ मलिंगा ने 47वें ओवर की पहली गेंद पर जैक्स कैलिस को विकेट के पीछे कुमार संगकारा के हाथों कैच करा दिया। कैलिस 86 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही मलिंगा ने अपनी हैट्रिक पूरी की। हालांकि, वह यहीं नहीं रुके। उन्हें तो इतिहास रचना था। उन्होंने अगली गेंद पर मखाया एनटिनी को बोल्ड कर दिया।

लसिथ मलिंगा इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 गेंद में 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। मैच की बात करें तो मलिंगा की गेंदबाजी उल्लेखनीय थी। वह टीम को जीत के कगार पर ले आए, लेकिन श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह मैच एक विकेट से गंवा दिया।