मोहाली के मैदान पर चेन्नई और पंजाब के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें लीग का अपना आखिरी मैच खेल  रही पंजाब ने कमाल की 6 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने लिया गेंदबाजी का फैसला था। वहीं, चेन्नई की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और वॉटसन जल्दी आउट हो गए लेकिन रैना और डुप्लेसी के बीच कमाल की साझेदारी हुई और रैना ने जहां अर्धशतक जड़ा तो डुप्लेसी ने 96 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत सीएसके ने पंजाब को 171 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में जब पंजाब की टीम मैदान में उतरी तो केएल राहुल कमाल की लय में दिखे और महज 19 गेंदों पर उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया और 71 रनों की कमाल पारी खेली। हालांकि एक ही ओवर में दो विकेट झटककर हरभजन ने उम्मीद जरूर जताई लेकिन पूरन ने भी कमाल पारी खेली। इसके चलते पंजाब ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया है।

[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190331″ ]

KXIP vs CSK Live Score Online: यहां देखिए मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

Live Blog

19:13 (IST)05 May 2019
20 रनों की और दरकार

इस मैच में जीत के लिए अभी पंजाब को 20 रनों की और दरकार है जबकि 30 गेंदों का खेल अभी बचा है। देखना है कि आखिर चेन्नई क्या चमत्कार करती है।

19:03 (IST)05 May 2019
पूरन का पहला छक्का

13वां ओवर लेकर आए थे हरभजन सिंह और इस ओवर में उन्होंने मयंक को आउट किया लेकिन आखिरी गेंद पर पूरन ने कमाल का छक्का जड़कर टीम का स्कोर 126 पर पहुंचा दिया है।

18:54 (IST)05 May 2019
कमाल का ओवर

11वां ओवर लेकर आए थे हरभजन सिंह और इस ओवर में पहले उन्होंने राहुल को आउट किया तो उसके बाद गेल को भी आउट किया। 12 के बाद पंजाब का स्कोर 113 पर हुंच गया है।

18:48 (IST)05 May 2019
10 ओवर के बाद पंजाब

10 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने 106 रन बना लिए हैं। जीत के लिए पंजाब को अब केवल 60 गेंदों पर 65 रनों की दरकार है।

18:37 (IST)05 May 2019
आतिशी शुरुआत पंजाब की

8 ओवर का खेल हो गया है और केएल राहुल और क्रिस गेल ने कमाल की शुरुआत करते हुए पंजाब का स्कोर 90 पर पहुंचा दिया है।

18:25 (IST)05 May 2019
पहले पावरप्ले के बाद पंजाब

पहले पावरप्ले यानी कि 6 ओवर का खेल हो चुका है और 171 रनों के जवाब में उतरी पंजाब की टीम ने 68 रन बना लिए हैं। केएल राहुल कमाल की लय में दिख रहे हैं।

18:16 (IST)05 May 2019
केएल राहुल की फिफ्टी पूरी

19 गेंदों में केएल राहुल ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 57 पर पहुंच गया है।

18:04 (IST)05 May 2019
केएल ने जड़े दो लगातार छक्के

हरभजन सिंह पारी का दूसरा ओवर लेकर आए हैं। पहली गेंद पर गेल ने शानदार चौका लगाया। तीसरी गेंद से सिंगल, चौथी गेंद पर राहुल ने छक्का लगाया। अगली गेंद पर एक और छक्का।

17:39 (IST)05 May 2019
पंजाब को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने डुप्लेसी के 96 रनों की बदौलत पंजाब को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया है।

17:37 (IST)05 May 2019
केदार जाधव बोल्ड

शमी ने आखिरी ओवर में रायडू के बाद केदार जाधव को भी बोल्ड कर दिया है। चेन्नई का स्कोर अभी 167 रन है।

17:32 (IST)05 May 2019
19 ओवर के बाद सीएसके

19 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने तीन विकेट खोकर 165 रन बनाए हैं। देखना होगा कि 6 गेंदों पर धोनी कितने रन बनाते हैं।

17:25 (IST)05 May 2019
18 ओवर के बाद सीएसके

18 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने 154 रन बना लिए हैं। देखना होगा कि 12 गेंदों पर धोनी कितने रन और बनाते हैं।

17:16 (IST)05 May 2019
24 गेंद सीएसके के पास

16 ओवर में चेन्नई की टीम ने 142 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 24 गेंदों में चेन्नई और कितने रन जोड़ती है।

17:09 (IST)05 May 2019
15 ओवर के बाद सीएसके

15 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने एक विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं। अब रैना और डुप्लेसी खतरनाक लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।

17:05 (IST)05 May 2019
36 गेंद सीएसके के पास और

14 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने 106 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 36 गेंदों में सीएसके कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है।

16:58 (IST)05 May 2019
डुप्लेसी ने जड़ा कमाल का अर्धशतक

13वें ओवर में सीएसके के सलामी बल्लेबाज डुप्लेसी ने कमाल की फिफ्टी जड़ दी है। इसी के साथ सीएसके का स्कोर भी 100 के करीब पहुंच गया है।

16:46 (IST)05 May 2019
10 ओवर के बाद सीएसके

10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और सीएसके की टीम ने एक विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। रैना और डुप्लेसी कमाल की लय में कर रहे हैं बल्लेबाजी ।

16:28 (IST)05 May 2019
रैना का पहला चौका

पावरप्ले का आखिरी यानी कि छठां ओवर लेकर कप्तान अश्विन आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर रैना ने कमाल का चौका जड़ दिया है। 6 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 42-1 है।

16:20 (IST)05 May 2019
वॉटसन बोल्ड

30 के स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका लगा है और वॉटसन 7 रन बनाकर बोल्ड हो गए हैं। सैम करन को मिली पहली सफलता।

16:13 (IST)05 May 2019
अच्छी लय में वॉटसन-डुप्लेसी

तीसरा ओवर लेकर आए थे सैम करन और इसकी पहली गेंद पर डुप्लेसी ने कमाल का चौका जड़ा है। वहीं इस ओवर से कुल 9 रन आए और तीन ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अब 23 पर पहुंच गया है।

16:04 (IST)05 May 2019
शमी का चौके से स्वागत

पहले ओवर से कुल 7 रन आए थे और इस मैच का दूसरा ओवर शमी  लेकर आए थे और इस ओवर की पहली गेंद पर डुप्लेसी ने कमाल का चौका जड़ दिया है।

15:59 (IST)05 May 2019
दोनों टीमें मैदान में

इस मैच के लिए अब दोनों टीमें मैदान में आ गई हैं, चेन्नई की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज डुप्लेसी और वॉटसन मैदान में उतरे हैं। दोनों टीमें दमदार शुरुआत करना चाहेंगी।

15:54 (IST)05 May 2019
शमी- अश्विन को करनी होगी दमदार शुरुआत

इस मैच में पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन और शमी की गेंदबाजी पर खास नजर होगी। देखना होगा कि आखिर इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है। 

15:41 (IST)05 May 2019
चेन्नई को करनी होगी दमदार शुरुआत

इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर चेन्नई के बल्लेबाजी किस तरह की शुरुआत करती है। दोनों टीमें दमदार शुरुआत करना चाहेंगी।