पिछले मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने शानदार वापसी की। गाबा ब्रिस्बेन में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को क्रुणाल ने अपनी गेंद पर शानदार अंदाज में बोल्ड किया। मैक्सवेल 22 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में टीम को कप्तान के रूप में पहला झटका लगा। एरोन फिंच अपना खाता भी नहीं खोल सकें और गलत शॉट खेल ऋषभ पंत को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद क्रिस लिन और डॉर्सी शॉर्ट ने कुछ हद तक पारी को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 26 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को खलील अहमद ने तोड़ा, खलील ने 13 के स्कोर पर क्रिस लिन को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। लिन के बाद शॉर्ट भी 14 रन बनाकर खलील की गेंद पर बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने 35 के स्कोर पर ही अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे।
इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा और पूरी टीम 19 ओवर में सात विकेट सिर्फ 132 रन ही बना सकी। टीम के लिए बेन मैक्डॉरमेट ने सबसे अधिक 32 रन बनाया। इसके अलावा नाथन कुल्टर नाइल ने 9 गेंदों में अहम 18 रन बनाने का काम किया। बता दें कि इस मैच के लिए भारत ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव हुआ। चोटिल बिली स्टानलेक के स्थान पर नाथन कुल्टर नाइल को टीम में जगह मिली।
— Mr Gentleman (@183_264) November 23, 2018
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद।
