कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर मैदान पर हमेशा अपने अग्रेसिव स्वभाव के चलते सुर्खियों में रहते हैं। मगर मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान वह काफी गंभीर नजर आते हैं। यहां तक कि टीम के जीतने के बाद भी उनके चेहरे पर कभी-कभार ही मुस्कान देखने को मिल पाती है।

लेकिन अब केकेआर मैनेजमेंट ने इस मामले पर गौतम गंभीर का इटरव्यू करवाया है, जिसमें गंभीर ने खुलासा किया है कि मैदान पर दिल्ली के खिलाड़ी ज्यादा गालियां देते हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि दिल्ली के खिलाड़ी मैदान पर आक्रामक रहने के लिए इस तरह का व्यवहार करते हैं। यह व्यवहार हम कहीं से सीखते नहीं बल्कि ये तो दिल्ली का कल्चर है, जो हममें अपने आप आ जाता है। दिल्ली के खिलाड़ियों में इस तरह का व्यवहार खुद-ब-खुद आ जाता है।

गंभीर का मानना है कि ‘मैदान पर इन चीजों को पर्सनली नहीं लेना चाहिए। ये बातें तो महज मैदान तक ही सीमित रहनी चाहिए। मगर हां, आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए कि आप स्वयं सीम पार ना कर दें। याद हो कि गंभीर और विराट कोहली अपनी आक्रामकता के चलते 2013 के आईपीएल में एकदूसरे से भिड़ भी गए थे। गंभीर का कहना है कि ये बेहद खराब लगता है कि मैदान पर आपके इस प्रकार के बर्ताव को पूरा परिवार देखता है और स्लो मोशन में इसे बार-बार दिखाया भी जाता है।’

ईडन गार्डंस पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने आरसीबी को 82 रनों से मात दी। बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 12 रन पर विराट कोहली (0), मंदीप सिंह (1) और डिविलियर्स (8) चलते बने। सबसे हैरतअंगेज बात ये रही कि आरसीबी का एक भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। केदार जाधव 9 रन बनाकर इस टीम की ओर से सबसे अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे। केकेआर की ओर से नाथन कुल्टर-नाइल महज 12 रन पर 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं उमेश यादव ने इतने की रन खर्च कर 3 विकेट लिए। इस पार्टी का ग्रैंडहोम ने भी जमकर लुत्फ उठाते हुए सिर्फ 4 रन पर 3 विकेट अपने नाम कर लिए।