World Cup 2019 Most Runs, Most Wickets, Points Table: वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और इस साल वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम भी बनी। लीग स्टेज में खेले गए मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक हार का सामना भारत से करना पड़ा है। 8 मुकाबलो में 7 मैच में जीत हासिल कर 14 प्वॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया इस समय टॉप पर बनी हुई है। वहीं दूसरे नंबर पर 7 मैचों में 5 मुकाबले जीतने वाली भारतीय टीम है। भारत को अब तक खेले गए मैचों में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में 11 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बस एक और जीत की जरूरत है।
वहीं चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है। इन सभी टीमों के पास चौथे स्थान पर पहुंचने का मौका है, लेकिन इसके लिए टीम को लगातार जीत दर्ज करनी होगी। मौजूदा हालत को देखते हुए पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने की बड़ी दावेदार है। इंग्लैंड अगर न्यूजीलैंड से हार जाती है और पाकिस्तान और भारत बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करती है तो पाकिस्तान टॉप फोर में पहुंच जाएगी।
World Cup 2019 Most Runs
टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम मौजूद है। वॉर्नर ने 8 मैचों में खेले गए अपनी 8 पारियों में 73.71 की औसत से सबसे अधिक 516 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर उनके ही जोड़ीदार एरोन फिंच का नाम है। फिंच ने इतने ही पारियों में 63.00 की औसत से 504 रन अपने नाम किए हैं। जबकि बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन 476 रनों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे अधिक 476 रन बनाए हैं और वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। केन विलियमसन का भी यह वर्ल्ड कप अच्छा गुजरा है, वह 454 रनों के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
World Cup 2019 Most Wickets
विकेट के मामले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दूसरे गेंदबाजों की तुलना में काफी आगे दिखाई पड़ते हैं। स्टार्क ने 8 मैचों में 15.54 के शानदार औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर पांच विकेट रहा। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लॉकी फग्र्यूसन 7 मैचों में 17 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के नाम इतने ही मैचों में 16 विकेट हैं।
प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से टॉप पर बनी हुई है। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है और न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ तीसरे पर हैं। ऑस्ट्रेलिया क्वॉलिफाई कर चुकी है जबकि इन दोनों टीमों का सेमीफाइनल में क्वॉलिफाई होना लगभग तय माना जा रहा है।