भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए साल 2017 बेहद खास रहा है। रोहित ने इस साल कई उपलब्धियों को हासिल किया। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया। रोहित ने मैच में 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से आतिशी पारी खेली और सबसे तेज शतक लगा दिया। इसके साथ ही भारत ने शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 88 रनों से हरा दिया। लेकिन इस साल खासतौर पर दिसंबर रोहित शर्मा के लिए काफी यादगार रहा। रोहित ने इस साल कुछ ऐसे रिकॉर्ड कायम किए जिसे करना हर बल्लेबाज के बूते की बात नहीं। आइए डालते हैं एक नजर रोहित शर्मा की उन उपलब्धियों पर…

टीम में शानदार कमबैक– अक्टूबर 2016 से अप्रैल 2017 तक करीब छह महीने तक रोहित चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे। ऐसे में टीम में फिर से जगह बनाना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए पिछले साल उन्हें चोट लग गई थी। जिसके बाद अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल ने उनकी जगह टीम के लिए ओपनिंग करना शुरू किया। लेकिन रोहित के वापस आने के बाद रहाणे का लय बिगड़ गया तो वहीं रोहित मैच दर मैच फॉर्म में आते चले गए।

ROHIT SHARMA
रोहित शर्मा।

मोहाली में दोहरा शतक रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 153 गेंदों में 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 208 रन बनाए। इस दोहरे शतक के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा वर्ल्ड के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाया हो। रोहित शर्मा ने इससे पहले साल 2013 में 209 रन और 264 रन साल 2014 में बनाए थे।

टी-20 में जड़ा सबसे तेज शतक– भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने अब तक टी-20 मैच में शतक नहीं लगाया है। वहीं बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दूसरे ही मैच में सबसे तेज शतक जड़ दिया।

छक्के लगाने के मामले में विराट से आगे– विराट कोहली खुद कई बार कह चुके हैं कि उन्हें रोहित की बल्लेबाजी पसंद है। खासतौर पर जब वह लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं। इस साल विराट ने 46 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 36 बार सिक्स लगाया है। वहीं रोहित शर्मा ने 31 मैचों में 64 छक्के जमा दिए हैं और अभी भी श्रीलंका के खिलाफ रविवार को एक टी-20 मैच खेला जाना है।

शानदार कप्तानी से किया प्रभावित– विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने टीम को बेहतरीन तरीके से लीड किया। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे को छोड़ दें तो रोहित ने हर मैच में अपनी कप्तानी से फैंस को काफी प्रभावित किया है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान रोहित ने दो बार अपनी टीम को आईपीएल का खिताब दिलाया है।