होली के त्यौहार को भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इस साल काफी धूमधाम से मनाया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने होली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में वह हार्दिक और कृणाल पंड्या संग होली मनाते नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने इस होली को यादगार बनाने के लिए हार्दिक और कृणाल पंड्या को धन्यवाद भी किया। श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज से पहले केएल राहुल होली में मस्ती मूड में नजर आए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित होने वाले राहुल के लिए ट्राई सीरीज में एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका होगा।
टेस्ट सीरीज में बल्ले से निराशजनक प्रदर्शन के बाद राहुल को वनडे और टी-20 मैचों के दौरान खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में वह ट्राई सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस साल आईपीएल नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने राहुल को 11 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। लिहाजा, राहुल से पंजाब को भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी।

वहीं हार्दिक पंड्या को ट्राई सीरीज से आराम दिया गया है। वह आईपीएल से पहले फैमिली के साथ ही ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करना चाहेंगे। दूसरी तरफ कृणाल पंड्या भी टूर्नामेंट से पहले अपने आपको बेहतर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आईपीएल में इस साल भी दोनों भाई मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नजर आएंगे। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर फ्लॉप होने के बाद पंड्या आईपीएल में अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे।
पिछले साल अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से शादी करने वाले कृणाल को मुंबई की टीम ने आरटीएम के तहत अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी अनकैप्ड प्लेयर की बोली 8 करोड़ 80 लाख तक पहुंची। आरसीबी की टीम ने इतने रुपए में कृणाल को खरीद लिया था, लेकिन आरटीएम कार्ड के जरिए मुंबई की टीम ने कृणाल को वापस अपनी टीम में शामिल किया।