भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल देश के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शामिल हैं। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल की कमाई के अलावा राहुल के पास कमाई के कई और जरिए भी हैं। राहुल ने एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की है। हालांकि दोनों की नेट वर्थ मिला दी जाए तो भी राहुल के ससुर सुनील शेट्टी से कम ही है।

केएल राहुल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं जहां उन्हें एक साल में पांच करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा हर मैच के लिए फीस भी अलग से दी जाती है। राहुल को आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से एक सीजन के लिए 18 करोड़ रुपए मिलते हैं। केएल राहुल के पास प्यूमा, टाटा नेक्सन, जेनोविट, क्यूर, भारत पे, रेड बुल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, बोट, रियलमी, बीयरडो और नुमी जैसे बड़ी कंपनियों ब्रैंड एंबेसडर भी है।

राहुल के पास हैं कई लग्जरी गाड़ियां

कुल मिलाकर केएल राहुल की नेटवर्थ लगभग 98 करोड़ रुपए है। राहुल के पास लैंड रोवर डिफेंडर 110, रेंज रोवर वेलर, लैंबॉर्गिनी हराकैन स्पाइडर, ऑडी R8 और बीएमडब्ल्यू है।

130 करोड़ है अथिया-राहुल की नेटवर्थ

वहीं अथिया शेट्टी की बात करें करें तो उनकी नेटवर्थ 28-29 करोड़ है। वह फिल्मों के अलावा मॉडलिंस और एंडोर्समेंट से पैसा कमाती हैं। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की कुल नेटवर्थ लगभग 130 करोड़ रुपए हैं।

बेटी-दामाद से आगे हैं केएल राहुल

वहीं अगर अथिया शेट्टी के पिता और एक्टर सुनील शेट्टी की बात करें तो वह अपने बेटी और दामाद से काफी आगे हैं। सुनील शेट्टी की कुल नेटवर्थ 150 करोड़ से ज्यादा है। यानी उनके पास बेटे और दामाद की कुल संपत्ति से भी ज्यादा संपत्ति हैं। सुनील शेट्टी भी केएल राहुल की तरह महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। सुनील शेट्टी मर्सिडीज बेंज ई-क्लास, टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, लैंड रोवर डिफेंडर, एमजी कोमेट ईवी जैसी गाड़ियों के मालिक हैं।