KKR vs SRH Qualifier 1, KKR in IPL Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) आखिरी पड़ाव पर है। लीग स्टेज में प्वाइंट्स टेबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम टॉप पर रही। टीम 2021 के बाद पहली बार प्लेॉफ में पहुंची है। श्रेयस अय्यर की अगुआई में टीम ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। लीग स्टेज में दबदबा देखने को मिला है। टीम 8वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ या नॉकस्टेज तक पहुंची है।

केकेआर ने आखिरी बार 2021 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल प्लेऑफ मैच खेली , जहां उन्हें 27 रन से हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर का इस सीजन ग्रुप स्टेज में +1.428 का नेट रन रेट रहा। इस किसी भी सीजन में किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक नेट रन रेट है। उसका मंगलवार (21 मई) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर 1 मैच में दूसरे स्थान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा। कोलकाता का प्लेऑफ में 62 प्रतिशत सक्सेस रेट है। क्वालिफायर-1 खेलने पर वह चैंपियन बनी है।

आईपीएल प्लेऑफ और नॉकआउट में केकेआर की जीत/हार का रिकॉर्ड

मैच: 13; जीता: 8; हारे: 5।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते: 3, पीछा करते हुए जीते: 5।
सर्वोच्च स्कोर: आईपीएल 2014 फाइनल (बेंगलुरु) में पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 विकेट पर 200 रन।
न्यूनतम स्कोर: 2017 क्वालिफायर 2 (बेंगलुरु) में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 107 रन।
सर्वोच्च सफल लक्ष्य का पीछा: 2014 फाइनल (बेंगलुरु) में पंजाब किंग्स के खिलाफ 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन।

केकेआर का आईपीएल प्लेऑफ और नॉकआउट में प्रदर्शन

2011 – एलिमिनेटर – मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से हार।
2012 – क्वालिफायर 1 – दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 18 रन से जीत।
2012 – फाइनल – चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत।
2014 – क्वालिफायर 1 – किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 28 रन से जीत।
2014 – फाइनल – किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तीन विकेट से जीत।
2016 – एलिमिनेटर – सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 रन से हार।
2017 – एलिमिनेटर – सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत (डीएलएस)।
2017 – क्वालिफायर 2 – मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से हार।
2018 – एलिमिनेटर – राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 रन से जीत।
2018 – क्वालिफायर 2 – सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन से हार।
2021 – एलिमिनेटर – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चार विकेट से जीत।
2021 – क्वालिफायर 2 – दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत।
2021 – फाइनल – चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 27 रन से हार।

आईपीएल प्लेऑफ में केकेआर के लिए सर्वाधिक रन

खिलाड़ीमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटसर्वोच्च स्कोर
शुभमन गिल518436.8127.7751
मनीष पांडे315150.33154.0894
गौतम गंभीर813419.14121.81नाबाद 32
वेंकटेश अय्यर313143.66127.1855

आईपीएल प्लेऑफ में केकेआर के लिए सर्वाधिक विकेट

खिलाड़ीमैचविकेटऔसतइकॉनमीबेस्ट
सुनील नरेन1210357.294/21
पीयूष चावला6919.337.92/24
उमेश यादव4713.716.623/13
कुलदीप यादव3613.666.833/35