इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल (IPL 2024)अंत के करीब है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के बीच फाइनल मुकाबला रविवार (26 मई) को खेला जाएगा। कोलकाता के पास तीसरी बार और हैदराबाद के पास दूसरी बार चैंपयिन बनने का मौका है। इससे पहले 4 बार के आईपीएल चैंपियन खिलाड़ी सुरेश रैना ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत का मंत्र दिया है।

जियो सिनेमा से बात करते हुए रैना ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में पैट कमिंस की मौजूदगी महत्वपूर्ण है। सनराइजर्स के कप्तान ने हाल ही में वनडे विश्व कप जीता है। वह ड्रेसिंग रूम को चलाना बखूबी जानते हैं। उन्होंने कहा कि सनराइजर्स को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहिए। बड़ा स्कोर बनाना चाहिए, लेकिन स्पिन के 8 ओवर काफी महत्वपूर्ण होंगे।

सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के अपने दृष्टिकोण को जारी रखना चाहिए

रैना ने कहा, “सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के अपने दृष्टिकोण को जारी रखना चाहिए। रन बनाने चाहिए, लेकिन स्पिन के आठ ओवर महत्वपूर्ण होंगे। केकेआर ने चेन्नई में आईपीएल जीता है। दबाव अलग होगा। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस महत्वपूर्ण हैं, जो पहले ही विश्व कप जीत चुके हैं। वह जानते हैं कि ड्रेसिंग रूम को कैसे चलाना है। आप प्रक्रिया का पालन करते हैं। आप फाइनल के लिए तैयार होते हैं। खिलाड़ियों को अपनी भूमिकाएं पता होती हैं और सब कुछ व्यवस्थित होगा।”

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की राह आसान नहीं

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की राह आसान नहीं होगी। ऐसा क्वालिफायर-1 में देखने को मिल चुका है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 19.3 ओवर में 159 रन बनाए थे। कोलकाता ने इस टारगेट को महज 13.4 ओवर में हासिल कर लिया। उसके केवल 2 विकेट गिरे थे। कोलकाता की टीम 20 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रही। हैदराबाद की टीम 18 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही। लीग स्टेज में उसे कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था।