सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को आईपीएल 2024 के फाइनल में आमने-सामने होंगे। यह टीमें अंकतालिका में टॉप स्थान दो स्थानों पर रही थी और पहले क्वालिफायर में भी भिड़ चुकी हैं। इस बार वह चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर उतरेंगी। पूरे सीजन में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली हैदराबाद को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें केकेआर के नॉकआउट किंग से बचकर रहना होगा। इस नॉकआउट किंग का नाम है मिचेल स्टार्क।
स्टार्क पर खर्च हुए करोड़ों रुपए
मिचेल स्टार्क पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए थे। इस बोली के बाद गौतम गंभीर के चेहरे पर अलग खुश देखने को मिल रही थी। उस समय गंभीर के फैसले पर सवाल उठाए गए थे।
मिचेल स्टार्क के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने पहले दो मैच में 8 ओवर में 100 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए। इसके बाद उनकी आलोचना होने लगी। हालांकि स्टार्क के नॉकआउट के रिकॉर्ड कोलकाता उसे हल्के में नहीं लेगी।
मिचेल स्टार्क नॉकआउट किंग है
वनडे वर्ल्ड कप में भी मिचेल स्टार्क शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम भी लड़खड़ाती हुई दिख रही थी। हालांकि नॉकआउट मैच आते ही मिचेल स्टार्क भी रंग में आ गए। उन्होंने पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके। भारत के खिलाफ फाइनल में भी स्टार्क चमके जहां उन्होंने तीन विकेट लिए।
ऐसा ही कुछ इस सीजन में भी देखने को मिला है। स्टार्क लीग राउंड में संघर्ष करते दिखे इसके बाद उन्होंने वापसी की। उन्होंने पहले मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में चार विकेट झटके। वगीं पहले क्वालिफायर में उन्होंने कमाल किया। उन्होंने अपने हमवतन और हैदराबाद के स्टार ओपनर ट्रैविस हेड को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने नितीश रेड्डी और शहबाज अहमद को आउट किया।