टैस्ट विशेषज्ञ रिद्धिमान साहा के अलावा भारतीय टीम से बाहर चल रहे रिषि धवन और गुरकीरत सिंह मान रविवार को पीसीए स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के शिविर के पहले दिन टीम से जुड़ेगे। अक्षर पटेल, मुरली विजय, मोहित शर्मा के भी टीम से जुड़ने की उम्मीद है। इस दौरान पंजाब के खिलाड़ी संदीप शर्मा, मनन वोहरा, स्पिनर केसी करियप्पा, रेलवे के अनुरीत सिंह, मुंबई के शारदुल ठाकुर, अरमान जाफर, बड़ौदा के स्वप्निल सिंह भी मौजूद रहेंगे। शिविर में मुख्य कोच संजय बांगड़, गेंदबाजी कोच जो डावेस और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।