बुधवार को होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की टीमें आपस में भिड़ रही हैं। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है। इन दोनों मैचों में हालांकि मौसम अहम भूमिका निभाएगा क्योंकि क्वार्टर फाइनल में भी बारिश के कारण कुछ टीमों को नुकसान हुआ था।

कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल में पुडुचेरी को आसानी से हराया था। उसने लीग चरण में भी आठ मैचों में से सात में जीत दर्ज की थी। उसकी तरफ से केएल राहुल, देवदत्त पड्डिकल और कप्तान मनीष पांडे ने बल्लेबाजी में जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल और प्रवीण दुबे ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ भाग्य के सहारे सेमीफाइनल में पहुंचा। मुंबई के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में वह हार की स्थिति में था लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया और लीग चरण में अधिक जीत दर्ज करने से छत्तीसगढ़ आगे बढ़ने में सफल रहा।

प्लेइंग इलेवन

छत्तीसगढ़ :जीवनजोत सिंह, आशुतोष सिंह, हरप्रीत सिंह (सी), अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय जादव मंडल, पंकज कुमार राव, विशाल कुशवाह, लविन कोस्टार (डब्ल्यू), सुमित रुइकर, पुनीत डेटी।

कर्नाटक :मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (w), देवदत्त पडिक्कल, मनीष पांडे (c), करुण नायर, रोहन कदम, प्रवीण दुबे, कृष्णप्पा गौथम, अभिमन्यु मिथुन, वी। कौशिक, रोनित मोरे।

प्लेइंग इलेवन

गुजरात: पार्थिव पटेल (कप्तान), प्रियांक पांचाल, ध्रुव रावल, भार्गव मेराई, मनप्रीत जुनेजा, अक्षर पटेल, करन पटेल, पीयूष चावला, रोहन कलारिया, चिंतन गजा, हार्दिक पटेल।

तमिलनाडु: दिनेश कार्तिक (कप्तान), अभिनव मुकुंद, मुरली विजय, बाबा अपराजित, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, मुरुगन अश्विन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, एम मोहम्मद, अभिषेक तंवर।

Live Blog

09:15 (IST)23 Oct 2019
टॉस में देरी

तमिलनाडु और गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले में अभी टॉस नहीं हो सका है, जबकि कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। देखना होगा कि आखिर छत्तीसगढ़ किस तरह से खेल दिखाती है।

08:18 (IST)23 Oct 2019
कांटे की होगी टक्कर

विजय हजारे के होने वाले इन दोनों मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। बारिश ने अगर प्रभाव नहीं डाला तो ये मैच काफी रोचक हो सकता है।

07:56 (IST)23 Oct 2019
पीयूष चावला और मुरली विजय से होगी उम्मीदें

गुजरात और तमिलनाडु के बीच होने वाले इस मुकाबले में पीयूष चावला और मुरली विजय के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। देखना होगा कि आखिर इस बेहद अहम मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहता है।

07:27 (IST)23 Oct 2019
मनीष पांडे बरसाएंगे रन

कर्नाटक टीम के कप्तान मनीष पांडे की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में तेजी से रन बनाएं। वहीं, केएल राहुल को उनका पूरा साथ देना होगा। देखना होगा कि आखिर छत्तीसगढ़ उनके खिलाफ किस रणनीति के साथ उतरती है।