Kane Williamson steps down as Test captain: न्यूजीलैंड (New Zealand) के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। पिछले छह साल में केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी कप्तानी में 40 टेस्ट में रिकॉर्ड 22 जीते , 10 गंवाए और 8 ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पिछले साल पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) जीती थी।

केन विलियमसन (Kane Williamson) कप्तानी में जीत का प्रतिशत 55 रहा जबकि कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) की कप्तानी में 44 प्रतिशत और पूर्व कप्तान तथा इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) की कप्तानी में 35.5 प्रतिशत जीत का औसत रहा। तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) टीम के नए कप्तान होंगे जबकि 32 वर्ष के विलियमसन विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।

केन विलियमसन का बयान (Kane Williamson Statement)

केन विलियमसन (Kane Williamson) सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान बने रहेंगे। केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा ,‘‘कप्तानी से मैदान के भीतर और बाहर अतिरिक्त कार्यभार रहता है। मुझे लगता है कि कैरियर के इस मुकाम पर यह सही फैसला है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) से बातचीत के बाद हमने यह महसूस किया कि अगले दो साल में दो विश्व कप होने हैं और ऐसे में सीमित ओवरों की कप्तानी पर ही फोकस रहना चाहिए।’’

न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान होंगे टिम साउदी (Tim Southee will be New Zealand 31st Captain)

टिम साउदी (Tim Southee) न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान होंगे। उनकी कप्तानी में टीम इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी। वह 22 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं। मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बतौर कप्तान विलियमसन के योगदान की सराहना करते हुए कहा,‘‘ केन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने काफी सफलताएं अर्जित की। उसने अपने प्रदर्शन के जरिए मोर्चे से अगुवाई की और टीम को पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) में जीत दिलाई ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि उसका कार्यभार कम करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे लंबे समय तक खेलते देख सकेंगे।’’