भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने एक शानदार कैच पकड़ा। जोस बटलर ने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का अविश्वसनीय कैच पकड़कर इंग्लैंड की पकड़ इस मैच में मजबूत कर दिया। भारतीय टीम ने 49 रनों तक कोई विकेट नहीं गंवाया थे, लेकिन 60 रनों के आते-आते टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। भारतीय टीम के लिए विकेट के पीछे से हमेशा शानदार खेल दिखाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में बल्ले से काफी धीमे रहे और इस वजह से उनकी पारी की आलोचनाएं भी की जा रही है। धोनी ने 59 गेंदों में 57 रनों का योगदान दिया। वहीं बल्ले से शानदार फॉर्म में रहने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने इस मैच में विकेट के पीछे से कमाल दिखाया। बटलर ने अहम समय पर इंग्लैंड को राहुल का विकेट दिलाकर मैच में वापसी कराने का काम किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को रूट ने बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस मैच से पहला रूट की काफी आलोचना हो रही थी जिसे उन्होंने बल्ले से शांत कर दिया। वो पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का लगाया। रूट ने कप्तान के साथ 103 रनों की साझेदारी की और जब टीम अंत में फंस रही थी तब विले के साथ छठे विकेट के लिए 83 रन जोड़े।
@josbuttler takes a stunning catch #ENGvINDhttps://t.co/CNq8dz3YU7
— Akhil Gupta (@Guptastats92) July 14, 2018
जॉनी बेयर्सटो (38) और जेसन रॉय (40) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 10.2 ओवरों में 69 जोड़े। पिछले मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करने वाले कुलदीप ने इस बार भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। भारतीय टीम की नजरें अब मंगलवार को होने वाले तीसरे और आखिरी मुकाबले पर होगी।