Javed Miandad takes dig at Sourav Ganguly: इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ भारत को मैच खेलना चाहिए या नहीं इस बात की चर्चा अभी जोरों पर है। कुछ क्रिकेट के दिग्गज भारतीय टीम को लगातार पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने की सलाह दे रहे हैं। शुक्रवार को इस बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासको की समिति (CoA) की बैठक भी हुई, लेकिन इस मीटिंग में भी दोनों देशों के बीच मैच को लेकर बात स्पष्ट नहीं हो पाई। सौरव गांगुली, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज मैच न खेलने की बात कर रहे हैं तो वहीं सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर पाकिस्तान के साथ टीम को खेलते देखना चाहते हैं। इस मामले पर अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने अपनी बात रखी है। जावेद मियांदाद के हवाले से अखबार डॉन ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बात में दम नहीं है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) शायद ही उसकी बात को तवजो दे। आईसीसी का संविधान उसके हर सदस्य को हिस्सा लेने का अधिकार देता है और ऐसा करने से किसी देश का क्रिकेट बोर्ड उसे रोक नहीं सकता।’

जावेद मियांदाद ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के पाक के साथ मैच न खेले जाने वाले बयान की आलोचना की। मियांदाद ने कहा, ‘लगता है सौरव गांगुली जल्दी ही चुनाव लड़ने वाले हैं, इसलिए वो जनता का पूरा ध्यान अपनी ओर खींचने का काम कर रहे हैं। गांगुली के बयान से कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है।’ बता दें कि सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच को लेकर बीसीसीआई से ठोस कदम उठाने की गुजारिश की थी।

इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक चलने वाले वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में 16 जून को भारत का सामना पाकिस्तान के साथ होना है। 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय लोगों में आक्रोश का लहर है। देश की जनता पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के रिश्ते को आगे बढ़ाना नहीं चाहती।