भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अपनी भावनाएं बहुत कम व्यक्त करते हैं। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 8 दिन बाद उन्होंने खास पलों को संजोया और अपने दिल की बात कही। बुमराह ने अपनी बात कहने के लिए विराट कोहली की शब्दों का इस्तेमाल किया। उनकी इस खास पोस्ट पर उनकी पत्नी संजना गणेशन ने ऐसा कमेंट किया जिसपर जमकर लाइक्स आ रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया वीडियो
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप के खास लम्हों को संजोते हुए वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान गेंदबाजी करते हुए, मरीन ड्राइव पर जश्न मनाते हुए नजर आए। उन्होंने पिछले कुछ दिनों के लिए मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं. मैं एक सपना जी रहा हूं और इसने मुझे खुशी से भर दिया है.” इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने विराट कोहली के बयान का इस्तेमाल किया। यह बयान भी काफी वायरल हुआ था।
कोहली ने कही थी बड़ी बात
भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुंबई आई थी जहां उन्हें सम्मानित किया गया था। इस मौके पर विराट कोहली को जब स्टेज पर बुलाया गया तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की। उन्होंने कहा,”मैं व्यक्तिगत रूप से एक खिलाड़ी के लिए बार-बार तालियां बजाने को कहूंगा। क्योंकि मुझे लगता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है जिसकी वजह से हम बार-बार मैच में वापसी कर पाए। मैं यह बात बार-बार कहूंगा कि वह खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं। मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं कि बुमराह हमारी टीम से खेल रहे हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि युग में एक ही बार पैदा होते हैं। उन्हीं की वजह से हमने मैच में वापसी की।”
बुमराह के वीडियो पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस संजना गणेशन ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरी ट्रॉफी एक ट्रॉफी के साथ।’ संजना का यह कमेंट फैंस को काफी पसंद आया। उनके कमेंट के दो घंटे अंदर ही सात हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।