Ind vs WI, India vs West Indies 2018: वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए। होल्डर ने इसके साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किया। जेसन होल्डर ने मैच के तीसरे दिन सुबह के सेशन में भारत को बड़े झटके दिए। उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे को शाई होप के हाथों कैच आउट कराया उसके बाद रवींद्र जडेजा को बिना खाता खोले ही वापस भेजा। भारतीय पारी यहां से पूरी तरह से लड़खड़ा गई। मैल्कम मार्शल के बाद भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ एक ही मैच के दौरान 50 से अधिक रन और पांच विकेट लेने वाले होल्डर नए खिलाड़ी बन गए हैं। होल्डर ने पहली पारी के दौरान अहम 52 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने पांच विकेट भी अपने नाम किया। होल्डर से पहले साल 1983 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर मैल्कम मार्शल ने यह कारनामा किया था। वहीं भारत के खिलाफ डेब्यू मैच के दौरान पांच विकेट लेने वाले होल्डर तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मैच की पहली पारी में होल्डर के अलावा गेब्रिएल को तीन विकेट मिले और जोमेल वारिकान को दो सफलताएं मिली। दूसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 308 रनों से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम को अंजिक्य के रूप में दिन का पहला झटका लगा। उन्हें 314 के स्कोर पर जेसन होल्डर ने शाई के होप के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। अंजिक्य ने अपनी पारी में 183 गेंदों पर सात चौके लगाए। होल्डर ने इसके बाद 314 के ही स्कोर पर पंत का साथ देने आए रवींद्र जडेजा को खाना खोलने का मौका दिए बगैर उन्हें पवेलियन भेज दिया।
पंत ने इसके बाद सातवें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन (35) के साथ 11 रन ही जोड़े थे लेकिन वह भी 322 के स्कोर पर शेनन गैब्रिएल की गेंद पर शिमरोन हेटमेर के हाथों लपके गए। पंत ने अपनी पारी में 134 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाए। पंत के पवेलियन लौटने के बाद अश्विन का साथ देने कुलदीप यादव (6) मैदान पर उतरे लेकिन होल्डर ने कुलदीप को बोल्ड कर भारतीय टीम का आठवां विकेट भी गिरा दिया। इसके बाद उमेश और अश्विन भी कुछ खास नहीं कर पाए।