India vs Australia, Ind vs Aus 4th Test Match: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच से पहले बीसीसीआई ने बुधवार को इस मैच में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का नाम जारी कर दिया है। इन नामों में भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम शामिल नहीं है। ईशांत भले ही सिडनी टेस्ट में टीम का हिस्सा न हो, लेकिन मेलबर्न में जीत के साथ उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 137 रनों की जीत के साथ ईशांत एशिया से बाहर सबसे ज्यादा 11 टेस्ट मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एशिया से बाहर से मिली 11 टेस्ट जीत में ईशांत भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ईशांत से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण 10-10 जीत के साथ इस लिस्ट में टॉप पर थे। वहीं एशिया से बाहर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर अब तक 9 बार भारत की जीत में शामिल रह चुके हैं। गावस्कर , द्रविड़ और लक्ष्मण को पछाड़ ईशांत अब इस मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं।
सुनील गावस्कर के अलावा सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक 8 बार एशिया से बाहर जीत का हिस्सा रह चुके हैं। बता दें कि अपनी कप्तानी में विराट भारत से बाहर कुल 11 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एशिया से बाहर वह 8 जीत अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। वहीं अपने 90 मैचों के टेस्ट करियर में ईशांत शर्मा अब तक भारत के लिए 267 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 7 विकेट लेकर 74 रन रहा। विदेशी सरजमीं पर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शुरू से ही कुछ खास नहीं रहा है। खासतौर पर लाल गेंद होने वाली टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को खेलने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ा है।
ऐसे में ईशांत शर्मा का यह प्रदर्शन उनके लिए बेहद खास है। हालांकि, सिडनी टेस्ट में ईशांत शर्मा को टीम से बाहर किए जाने पर भारतीय फैंस निराश नजर आ रहे हैं। ईशांत टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्हें बाहर बिठाने का फैसला कप्तान कोहली पर भारी भी पड़ सकता है। वहीं केएल राहुल सिडनी टेस्ट में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं।


