युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन जल्द ही घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखाई देंगे। पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक लौटने के बाद वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने की वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा चुके हैं। चयनकर्ता पहले ही साफ कर चुके हैं कि सभी उपलब्ध खिलाड़ियों को अपने-अपने राज्यों के लिए खेलना होगा। ऐसा न करने पर भारतीय टीम के लिए उन पर विचार नहीं होगा।
इशान किशन घरेलू सर्किट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज 15 अगस्त से चेन्नई में होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलेंगे। न्यूज 18 के अनुसार मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, “हां, इशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलने जा रहे हैं। यह एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जहां सभी शीर्ष रेड-बॉल टीमें खेलती हैं। परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं और यह खुद को आगे आने वाले लंबे घरेलू सत्र के लिए तैयार करने का सही तरीका है।”
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के 25 प्री-सीजन संभावित खिलाड़ियों की सूची में किशन
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) अभी भी किशन की इस सत्र की योजनाओं पर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन उनके साथियों ने उनकी उपलब्धता और भागीदारी की पुष्टि की है। इससे पहले खबर आई थी कि इशान को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने 25 प्री-सीजन संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि किशन ने घरेलू क्रिकेट में खेलने का निर्णय कुछ शुभचिंतकों और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से सलाह मिलने पर लिया है।
नहीं खेलेगी दिल्ली
पिछले साल उपविजेता रही दिल्ली इस बार बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि उसके ज्यादातर खिलाड़ी 17 अगस्त से शुरू होने वाले दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में व्यस्त रहेंगे। मुंबई ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है और इसकी कमान भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के हाथों में होगी। उनके भाई मुशीर को भी 17 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, जिसमें अखिल हेरवाडकर और सिद्धेश लाड की वापसी हुई है।