IRE vs SCO,Ireland vs Scotland 6th T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List Prediction: आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच ट्राई सीरीज का छठा मैच खेला जाना है। इससे पहले जब इन दोनों टीमों का सामना हुआ था तो आयरलैंड ने चार विकेट से मैच जीतने में कामयाबी हासिल की थी। ऐसे में स्कॉटलैंड की कोशिश आज जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी।

ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने वाली तीसरी नीदरलैंड्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं आयरलैंड की कोशिश अपने घर में जीत हासिल करने की होगी। इस मैच को आप Cricket Ireland’s Youtube channel पर देख सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड – केविन ओ ब्रिएन, गैरेथ डेलानी, एंड्रयू बालबर्नी, गैरी विल्सन (कप्तान और विकेटकीपर), लोरकन टकर, डेविड डेलानी, मार्क अडेयर, शेन गेटकैट, सिमी सिंह, जॉर्ज डॉकरेल, क्रेग यंग।

स्कॉटलैंड -जॉर्ज मुन्से, क्रेग वालेस, कैलम मैकलॉड, रिची बेरिंगटन (कप्तान), ओली मेल्स, माइकल लेस्क, सफायन शरीफ, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), एड्रियन नील, टॉम सोल, हमजा ताहिर।

Live Blog

17:04 (IST)20 Sep 2019
टॉस होगा अहम

टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है। आयरलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी और स्कॉटलैंड के सामने एक बड़ा टारगेट रखना चाहेगी।

16:25 (IST)20 Sep 2019
ताबड़तोड़ खेल सकते हैं मुंसे

जॉर्ज मुंसे ने नीदरलैंड के खिलाफ महज 46 गेंदों में 127 रन बना डाले, जिसमें 5 चौके और 14 छक्के शामिल थे। जॉर्ज मुंसे के अलावा कप्तान कोट्जर ने भी 89 रन की पारी खेली।

15:48 (IST)20 Sep 2019
कप्तान काइल कोएट्जेर से उम्मीदें

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जेर बड़ी पारी खेलने का दम रखते है और अपनी टीम को जीत दिला सकते है। स्कॉटलैंड को आयरलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।

14:51 (IST)20 Sep 2019
 जॉर्ज मुंसे को दिखाना होगा दम

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे पर नजरें रहेगी। मुंसे के लिए यह ट्राई सीरीज शानदार गुजरा है। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा है। मुंसे से फिर एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।