आईपीएल सीजन 11 में युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इस साल युवराज सिंह के पास आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर वर्ल्डकप 2019 में अपनी दावेदारी भारतीय टीम में पेश करने का आखिर मौका है। युवराज सिंह अभी तक इस सीजन फ्लॉप रहे हैं, बल्ले और गेंद दोनों से ही युवी कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। हालांकि, युवी के इस प्रदर्शन का असर पंजाब की टीम पर ज्यादा देखने को नहीं मिला है। इसकी वजह पंजाब के दूसरे बल्लेबाजों का जबरदस्त फॉर्म में होना है। इस टूर्नामेंट में खेले गए 7 मुकाबलों में युवराज सिंह 12.80 के खराब औसत के साथ महज 64 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान युवराज का स्ट्राइक रेट भी 100 से नीचे 91.42 का रहा है। इस सीजन कम से कम 50 गेंदों का सामना करने वाले खिलाड़ियों पर नजर डाले तो युवराज सिंह का रिकॉर्ड सबसे खराब रहा है। पंजाब ने युवी के फॉर्म को देखते हुए एक मैच में उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया था।
हालांकि, मुंबई के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में युवी को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। युवराज सिंह के फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। पंजाब के कप्तान आर अश्विन मनोज तिवारी और मयंक डागर जैसे खिलाड़ी को आजमा सकते हैं। वहीं मुंबई से मिली हार के बाद पंजाब की टीम को आने वाले मैचों के दौरान प्लेइंग इलेव का चयन काफी सोच-समझकर करना होगा।
मुंबई से मिली हार के बाद कप्तान अश्विन ने भी अपने मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया। वहीं किंग्स के फैन्स भी नहीं चाहते कि इस फॉर्म में युवराज को आने वाले मुकाबलों में मौका दिया जाए। युवराज सिंह की पारी को देख सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें क्रिकेट छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। युवराज सिंह ने एक बयान में कहा था कि वह संन्यास के बारे में अगले साल सोचेंगे, लेकिन मौजूदा हालत को देखते हुए लगता है कि युवी 2019 से पहले भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
KL Rahul is class apart he is currently best batsman in the country after Virat Kohli #KXIPvMI
— (@BeingFlicked) May 4, 2018
Watching Yuvraj and Gambhir bat will give you an idea of just how awesome it is to watch Dhoni bat the way he is. All of them are 36 years old.
— Ripper (@Ace_Of_Pace) May 4, 2018
Kent water purifier ad is the only place where I saw Yuvraj Singh hitting a boundary this season. #KXIPvMI
— Ritik Sinha (@asli_ritik04) May 4, 2018
Brad Hodge: Since the stadium is small we thought Yuvraj might come in handy. Also, he had good performances before IPL. So it’s fair to give him another chance.
Micheal Clarke at the #SelectDugout: Not sure which previous performances of Yuvraj he was referring to. Anyway.— Srinidhi (@Srinidhi_PR) May 4, 2018
Kent water purifier ad is the only place where I saw Yuvraj Singh hitting a boundary this season. #KXIPvMI
— Ritik Sinha (@asli_ritik04) May 4, 2018
Yuvraj Singh looks so disappointed like he was the one who did all the hard work to take Kings XI Punjab so far.
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) May 4, 2018
I think it’s time for retirement for yuvraj singh #KXIPvMI
— arjun singh chauhan (@Arjun_99999) May 4, 2018