रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिह धोनी का पुराना अंदाज देखने को मिला। धुआंधार पारी खेलकर धोनी ने चेन्नई को जीत दिलाने के साथ-साथ अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। धोनी की बल्लेबाजी को लेकर पिछले कुछ समय से क्रिकेट के दिग्गज लगातार सवाल उठाते रहे हैं। धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 34 गेंदों पर एक चौके और सात छक्के की मदद से 70 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने का काम किया। स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी धोनी के हर शॉट्स का जमकर लुत्फ उठाते नजर आए। दरअसल, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान चेन्नई और आरसीबी के फैन्स ने बल्लेबाजी का जमकर मजा लिया। सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी की एक फैन ने एक ऐसा वीडियो अपलोड किया है, जिससे देखने के बाद आरसीबी के फैन्स को गुस्सा आ सकता है।

मैच के दौरान शॉट्स लगाते हुए एम एस धोनी। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

मैच के दौरान आरसीबी की टी-शर्ट पहनकर यह फीमेल फैन आरसीबी-आरसीबी चिल्लाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चीयर करती नजर आती है। अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के विनिंग शॉट लगाते ही यह लड़की आरसीबी की टी-शर्ट उतार देती है। लड़की ने अंदर चेन्नई सुपरकिंग्स का टी-शर्ट भी पहना होता है और मैच जीतने के बाद वो धोनी-धोनी चिल्लाने लगती है। अपनी टीम का इस तरह मजाक बनता देख आरसीबी के फैन्स इस फीमेल फैन से खासे नाराज होंगे।

इसके साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान के रूप में टी20 में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। धोनी यह कीर्तिमान बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2013 के बाद से पहली बार आईपीएल के एक सीजन में दो अर्धशतक बनाए हैं।