चेन्नई का मशहूर चिन्नास्वामी स्टेडियम, क्रिकेट की कई शानदार पारियों का गवाह रहा है। लेकिन इस क्रिकेट मैदान को एक खास रिकॉर्ड के लिए भी याद रखा जाएगा। क्योंकि इसी मैदान पर क्रिकेट के तीन महान खिलाड़ियों ने टी—20 क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे किए हैं। बल्कि छक्कों का शतक भी लगाया है। ये एक खास जगह है जहां इन तीन महान बल्लेबाजों की तिकड़ी ने क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में यादगार रिकॉर्ड बनाए हैं।
क्रिस गेल (150), एबी डी विलियर्स (101) और विराट कोहली (100) ये महान तीन बल्लेबाज हैं। हर एक ने टी—20 क्रिकेट में छक्कों का शतक ठोंका है। इन्हीं तीन बल्लेबाजों में से हर एक ने टी—20 फॉर्मेट में 1500 रन से ज्यादा बनाए हैं। कोहली (2,435), गेल (1,790) और डी विलियर्स (1,654) का प्रदर्शन भी इस दौरान बेहद शानदार रहा है। ये सिर्फ एक संयोग ही कहा जा सकता है कि जिन बल्लेबाजों ने टी—20 क्रिकेट फॉर्मेट में 1500 से ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने ही एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 100 से ज्यादा छक्के भी लगाए हैं। ये वाकई एक दुर्लभ संयोग है।
सभी तीन बल्लेबाजों ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैटिंग का आनंद लिया है। खासतौर पर क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए कुछ बेहद आनंददायक लम्हों को जिया है। 2013 के इंडियन प्रीमियर लीग में सहारा पुणे वारियर्स के खिलाफ गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेल रहे थे। उन्होंने 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे। इस पहाड़ जैसे स्कोर को बनाने के लिए गेल ने 13 चौके और 17 छक्के भी लगाए थे। गेल ने शतक तो महज 30 गेंदों में ही ठोंक दिया था। इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए तो कई ध्वस्त कर दिए थे। नए बने रिकॉर्डों में टी—20 का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर, टी—20 का सबसे तेज शतक और पारी में सबसे ज्यादा लगे छक्कों का रिकॉर्ड शामिल थे।
कोहली और डी विलियर्स ने इसी जगह पर खूब रन लूट हैं। 2016 के आईपीएल में, कोहली ने अपने चार में से तीन शतक चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही लगाए थे। गुजरात लॉयन्स के खिलाफ एक मैच में कोहली (109) और डी विलियर्स (129*) ने दूसरे विकेट के लिए साझेदारी करते हुए रिकॉर्डतोड़ 229 रन बनाए थे। ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत थी। गेल, कोहली और डी विलियर्स की तिकड़ी ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कई टी—20 मैचों को रोमांचक और यादगार बनाया है।