इंडियन प्रीमयिर लीग (आईपीएल) सीजन 11 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और सनराइडर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच हुआ। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को दो विकेट से मात देकर आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली। आईपीएल के इस सीजन में यूं तो बहुत से रिकॉर्ड बने और बहुत से पुराने रिकॉर्ड टूटे, लेकिन मंगलवार के मैच में एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बन गया है। दरअसल, चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए क्वालीफायर मैच के दौरान मंगलवार को हॉटस्टार और अकामाई टेक्नोलॉजीज के रियल टाइम व्यूअर्स की संख्या 8.26 मिलियन (82 लाख 60 हजार) हो गई थी। इस बात की जानकारी अकामाई के सीईओ और को-फाउंडर टॉम लीटन ने ट्वीट कर दी।

टॉम ने ट्वीट कर बताया, ‘कल रात को वीडियो के लिए नया वैश्विक बेंचमार्क स्थापित किया हुआ: वीवीआईपीएल के लिए कल हॉटस्टार और अकामाई टेक्नोलॉजीज के रियल टाइम व्यूअर्स की संख्या 8.26 मिलियन हो गई थी। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए यह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इन दर्शकों में से 97 फीसदी लोग मोबाइल पर मैच देख रहे थे। नई दुनिया में आपका स्वागत है। यह वीडियो के बिलियन्स यूजर्स का भविष्य है।’

[jwplayer TNSkOTUN]

बता दें कि मंगलवार को हुए मैच में फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मंगलवार को पहले क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के मुंह से जीत छीनते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के फाइनल में जगह दिला दी। डु प्लेसिस इस मुकाबले के लिए मैन ऑफ द मैच भी रहे। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद द्वारा रखे गए 140 रनों के जबाव में एक समय चेन्नई ने अपने आठ विकेट 113 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन प्लेसिस ने 18वें ओवर में 20 रन और 19वें ओवर में 17 रन लेकर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया और फिर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का मार चेन्नई को दो विकेट से जीत दिलाई।

[jwplayer bFLXzoPX]