IPL Orange Cap 2025, Most Runs Scorer in IPL 2025 (आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज)
आप यहां आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप ताजा जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप पता कर सकते हैं कि आईपीएल 2025 में किस बल्लेबाज ने कितने रन बनाए हैं। कौन बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 पर है। किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा अर्धशतक या शतक लगाए हैं। किस बल्लेबाज ने कितने छक्के या चौके लगाए हैं, इसकी जानकारी भी यहां से प्राप्त कर सकते हैं। ऑरेंज कैप आईपीएल में हिस्सा लेने वाले बल्लेबाजों के लिए एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। यह पुरस्कार इंडियन टी20 लीग के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। आईपीएल सीजन के दौरान ऑरेंज कैप रखने वाले बल्लेबाज को खेल के दौरान मैदान में इसे तब तक पहनने की अनुमति होती है जब तक वह टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर का स्थान बरकरार रखता है। ऐसी स्थिति में जहां दो या दो से अधिक बल्लेबाज रन के मामले में बराबरी पर हों, बेहतर स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है। आईपीएल के पहले ऑरेंज कैप विनर ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श थे। शॉन मार्श ने आईपीएल 2008 में 11 मैच में 616 रन बनाए थे। आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप जीतने का रिकॉर्ड है। बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 14 पारियों में 625 रन बनाए थे।