संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स बुधवार 10 अप्रैल 2024 को जयपुर में शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस की मेजबानी करते समय अपनी जीत की लय जारी रखने का लक्ष्य रखेगी। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।
IPL 2024, RR vs GT Live Cricket Score: Watch Here
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की ताजा अंक तालिका में पहले नंबर पर है। उसकी नजर अपनी लय बरकरार रखते हुए क्वालिफिकेशन की राह में और आगे बढ़ने पर है। शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में अब तक 5 मैच खेले हैं। इसमें उसने सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है।
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 की ताजा अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। गुजरात टाइटंस को अपने पिछले 2 मुकाबलों में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना किया है। दोनों ही मैच उसने अवे ग्राउंड (दूसरी टीम के गृह मैदान) पर खेले थे। उसका यह मैच भी अवे ग्राउंड पर है। गुजरात टाइटंस की कोशिश हार के सिलसिले को तोड़ने और जीत की राह पर लौटने की होगी।
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Match Live Streaming Details Below
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच कब है?
आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 10 अप्रैल यानी बुधवार को खेला जाना है।
IPL 2024, RR vs GT Dream11 Prediction
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का मैच कहां होगा?
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का मैच कब से शुरू होगा?
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस का समय 07:00 बजे का है।
RR vs GT IPL 2024 Pitch Report, Weather Report
कौन से टीवी चैनल पर राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 मैच का प्रसारण होगा?
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। क्रिकेट प्रशंसक हिंदी, भोजपुरी और अंग्रेजी के अलावा कई अलग-अलग भाषाओं में भी कमेंट्री सुनते हुए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मैच को भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आप आईपीएल के सभी मैचों के लाइव अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।