वर्तमान में क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बात की जाए, तो विराट कोहली और एबी ​डिविलियर्स के बीच में ही ये मैच टाई होता दिखेगा। आईपीएल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू का प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा है। छह मैच में सिर्फ दो मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स आईपीएल की पदक तालिका में सातवें नंबर पर बनी हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खराब प्रदर्शन को कई क्रिकेट पंडितों की आलोचना का सामना करना पड़ा है। यहां तक कि उनके कप्तान विराट कोहली को भी कई गलत फैसलों के कारण अपराधी की तरह आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। रॉयल चैलेंजर्स का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है। रॉयल चैलेंजर्स इस मैच को अपनी हार का बदला पूरा करने के मौके के तौर पर देख रही है। रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली भी इस बड़े मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार दिख रहे हैं।

मैच से पहले की शाम में विराट कोहली ने अपनी तैयारी और मुकाबले को और कड़ा बनाते हुए अपना एक पुराना वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में विराट कोहली विकेट के बीच में दौड़कर रन बनाते हुए दिख रहे हैं। इस पोस्ट से कोहली ने न सिर्फ हर किसी को अपना सर्वश्रेष्ठ वीडियो पोस्ट करने के लिए चैलेंज किया है। लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने जिसे सीधे निशाने पर लिया है। वह कोई और नहीं, बल्कि उनके ही टीममेट मनदीप सिंह हैं। विराट कोहली ने मनदीप सिंह को चुनौती दी है कि वह विकेट के बीच में कोहली से तेज भागकर तीन रन लेकर दिखाएं। बता दें कि विराट ने तीन रन लेने में 8.90 सेकेंड से कम का वक्त लिया है।

पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के मैच में सुनील नारायण ने अपने शानदार प्रदर्शन से नाइट राइडर्स को जीत दिलवाई थी। जबकि एबी डिविलियर्स ने मैदान के चारों और शॉट्स लगाए और गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी। जबकि, विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स का विजय रथ थामने में नाकाम रहे। अब रविवार (29 अप्रैल) को कोहली के ऊपर नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

रविवार (29 अप्रैल) की शाम को, दोनों टीमें मैच जीतने के लिए खेलने उतरेंगी। रॉयल चैलेंजर्स ये मैच नॉक आउट से बचने के लिए खेलने उतरेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स, अब तक सात मैचों की शृंखला में तीन मैच जीतकर पदक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। नाइट राइडर्स टॉप थ्री के करीब बने रहने के लिए खेलेगी। जिनके अभी सात मैचों के बाद कुल 10 ही अंक बन पाए हैं।