भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इस साल आईपीएल में अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है। बड़े-बड़े खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने टूर्नामेंट में खेले गए 6 मुकाबलों में महज 2 जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। बेंगलोर अंक तालिका में सातवें नंबर पर है और रविवार को उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। बेंगलोर के खिलाड़ी इस सीजन लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी सिर्फ और सिर्फ कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के ऊपर निर्भर है। क्विंटन डी कॉक, मनदीप सिंह, ब्रैंडन मैक्कलम का बल्ला अभी तक ज्यादातर मैचों में खामोश ही रहा है। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ आरसीबी को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस मैच में क्विंटन डी कॉक और मनदीप सिंह ने टीम के लिए रन बनाने का काम किया। इन दोनों ही खिलाड़ी से टीम आने वाले मैचों में भी इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वहीं मनदीप ने 17 गेंदों में शानदार 32 रन की पारी खेलकर साबित किया कि वो टीम के लिए फिनिशर का काम कर सकते हैं।

मनदीप ने ट्विटर अकाउंट पर मैच के दौरान खेला गया अपने ही एक शॉट की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की। मनदीप इस तस्वीर में रिवर्स स्वीप खेलते हुए नजर आ रहे हैं। मनदीप ने इस शॉट की तुलना लगान फिल्म में खेले गए एक्टर राजेश विवेक द्वारा खेले गए शॉट्स से की है। ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर पर फैंस लगातर कमेंट्स कर रहे हैं। मनदीप सिंह केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी अपने बल्ले से कुछ इसी तरह का शॉट्स लगाना चाहेंगे।
#close enough pic.twitter.com/DrqeEYKNwF
— Mandeep Singh (@mandeeps12) April 28, 2018
बेंगलोर के हिस्से अभी तक सिर्फ दो जीत आई हैं। उसे 13 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत मिली थी तो वहीं 21 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी वह जीत हासिल करने में सफल रही थी। टीम की गेंदबाज हमेशा से चिंता का कारण रही है और इस बार भी यह देखने को मिला है। युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने हालांकि प्रभावित तो किया है लेकिन समर्थन की कमी साफ देखने को मिली है।