तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/28) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण 31वें मैच मुंबई इंडियंस को मंगलवार को 14 रन से हरा दिया। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 का स्कोर बनाया और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।
बेंगलोर की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि मुंबई को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलोर के लिए सिराज, उमेश यादव और टिम साउदी ने दो-दो विकेट लिए।
मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ खेले गये अपने मैच से प्रेरणा लेना चाहेगा जिसमें उसने 46 रन से जीत दर्ज की थी। तब रोहित शर्मा और इविन लुईस ने अर्धशतक जमाये थे। लेकिन मुंबई की दिक्कत यह है कि सूर्यकुमार यादव (274 रन) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। कप्तान रोहित पांच मैचों में 20 रन की संख्या पार करने में नाकाम रहे हैं।
Highlights
सूरà¥à¤¯à¤•à¥à¤®à¤¾à¤° यादव बरकरार रखना चाहेंगे अपना फॉरà¥à¤®
à¤à¤¬à¥€ डिविलियरà¥à¤¸ करेंगे वापसी?
शानदार फॉरà¥à¤® में चल रहे हैं यà¥à¤µà¤¾ लेग सà¥à¤ªà¤¿à¤¨à¤° मयंक मारà¥à¤•ेंडे
MI ने अपना पिछला मुकाबला CSK से जीता है जबकि RCB ने अपना पिछला मुकाबला हारा था। आरसीबी को KKR ने मात दी थी। मुंबई की टीम के पास जीत के मोमेंट को बरकरार रखना आरसीबी के मुकाबले थोड़ा आसान होगा।
गेंदबाजी शुरू से ही बेंगलोर की कमजोरी रही है। इस सीजन में भी उसकी गेंदबाजी में वो चीज नहीं दिखी है, जो टीम को जीत दिला सके। युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने तो अच्छा किया है, लेकिन बाकी गेंदबाज उनका अनुसरण नहीं कर पाए हैं।
केरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या का बल्ला इस सीजन में अधिकतर शांत रहा है। रोहित चाहेंगे कि अब जब टीम को क्वालीफायर में जाने के लिए लगातार जीत की जरूरत है तो ये दोनों अपना कमाल दिखाएं। वहीं पोलार्ड की जगह जेपी डुमिनी इस मैच में भी खेलते नजर आ सकते हैं।
मुंबई ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी। अब वह जीत के क्रम पर बने रहना चाहेगी। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही बेंगलोर भी जीत की कोशिश में रहेगी। मुंबई की बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
कोहली और क्विंटन डिकाक से भी टीम अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद कर रही है लेकिन उसके गेंदबाजों और फील्डिंग को बेहतर खेल दिखाना होगा। पिछले मैच में लचर फील्डिंग के कारण टीम को हार झेलनी पड़ी थी।
आरसीबी केवल दो जीत दर्ज कर पाया है और सात मैचों के बाद चार अंक के साथ सातवें स्थान पर बना हुआ है।आरसीबी एबी डिविलियर्स की वापसी के लिये दुआ कर रहा होगा जो बुखार के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाये थे। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने अब तक अपेक्षा के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन किया है।
मुंबई के गेंदबाज इकाई के रूप में अच्छा खेल नहीं दिखा पाये हैं। युवा लेग स्पिनर मयंक मार्केंडेय ने सात मैचों में दस विकेट लेकर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। डेथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान ने क्रमश: सात और छह विकेट लिये हैं और अगर उन्हें आरसीबी के बल्लेबाजों को रोकना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
रोहित फिर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं जैसा कि उन्होंने पिछले मैच में किया था। वह पारी का आगाज भी कर सकते हैं क्योंकि टीम को शीर्ष क्रम में उनकी सख्त जरूरत है। पंड्या बंधुओं हार्दिक और कृणाल ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें बल्लेबाजी भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।