रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। बेंगलोर ने इस लक्ष्य को 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने 40 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के लगाए। एबी डिविलियर्स ने 37 गेंदों में छह छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इस टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। बैंगलोर को पारी की 7वीं गेंद पर मोइन अली के रूप में झटका लगा। अली महज 1 ही रन बना सके। वहीं पार्थिव पटेल (6) के रूप में संदीप लमिचाने ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया।
दिल्ली को मैच के पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ (2) के रूप में झटका लगा। वहीं जेसन रॉय (12) भी कुछ खास नहीं कर सके। तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (32) और ऋषभ पंत के बीच 93 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाला। पंत ने 34 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा-विजय शंकर के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई। विजय शंकर ने टीम के खाते में 21 रन जोड़े। वहीं अपना पहला आईपीएल खेल रहे 17 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 46 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से युजवेंद्र चहल को 2, जबकि मोहम्मद सिराज-मोइन अली ने 1-1 विकेट झटके।