RCB Team 2018 Players List, Squad, Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथों में टीम की कमान है, जबकि आशीष नेहरा को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। टीम 8 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं 15 अप्रैल को विराट कोहली की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बैंगलोर हरे रंग की जर्सी में मैदान पर उतरेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टीम में चोटिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नील के स्थान पर न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरे एंडरसन को टीम में शामिल किया है। नाथन ने पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे अधिक विकेट लिए। वह पीठ में फ्रैक्चर से उबर नहीं पाएं हैं। उन्होंने इस कारण से पिछले साल अक्टूबर से क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में हिस्सा नहीं लिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम: आरसीबी ने इस सीजन क्रिस वोक्स (7.40 करोड़), उमेश यादव (4.20 करोड़), ब्रैंडन मैकलम (3.60 करोड़), क्विंटन डी कॉक (2.80 करोड़), युजवेंद्र चहल (6 करोड़), मनन वोहरा (1.10 करोड़), कॉलिन डि ग्रैंडहोमे (2.20 करोड़), मोईन अली (1.70 करोड़), विराट कोहली (17 करोड़), एबी डी विलियर्स (11 करोड़), सरफराज खान (3 करोड़), कुलवंत खेजरोलिया (85 लाख), नाथन कुल्टर नाइल (2.20 करोड़), मंदीप सिंह (1.40 करोड़), अनिकेत चौधरी (30 लाख), मुरुगन अश्विन (2.20 करोड़), पवन नेगी (1 करोड़), नवदीप सैनी (3 करोड़), वॉशिंगटन सुंदर (3.20 करोड़), मोहम्मद सिराज (2.60 करोड़), टिम साउदी (7.40 करोड़), पार्थिव पटेल (1.70 करोड़), अनिरुद्ध जोशी (20 लाख) और पवन देशपांडे (20 लाख) को अपने साथ जोड़ा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल:
रविवार, अप्रैल 8, 2018:
कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैच 3, 20:00 IST, ईडन गार्डन, कोलकाता</p>
शुक्रवार, अप्रैल 13, 2018:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज किंग्स इलेवन पंजाब
मैच 8, 20:00 IST, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
रविवार, अप्रैल 15, 2018:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज राजस्थान रॉयल्स
मैच 11, 16:00 IST, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
मंगलवार, अप्रैल 17, 2018:
मुंबई इंडियंस वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैच 14, 20:00 IST, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
शनिवार, 21 अप्रैल, 2018:
दिल्ली डेयरडेविल्स वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैच 19, 20:00 IST, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
बुधवार, अप्रैल 25, 2018:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
मैच 24, 20:00 IST, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
रविवार, अप्रैल 29, 2018:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स<br />मैच 29, 20:00 IST, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
मंगलवार, मई 1, 2018:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज मुंबई इंडियंस
मैच 31, 20:00 IST, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
शनिवार, मई 5, 2018:
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैच 35, 16:00 IST, एमए चिदंबरम स्टेडियम. चेन्नई
सोमवार, मई 7, 2018:
सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैच 39, 20:00 IST, राजीव गांधी स्टेडिमय, हैदराबाद
शनिवार, मई 12, 2018:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज दिल्ली डेयरडेविल्स
मैच 45, 20:00 IST, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
सोमवार, मई 14, 2018:
किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैच 48, 20:00 IST, होल्कर स्टेडियम, इंदौर</p>
गुरुवार, मई 17, 2018:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद
मैच 51, 20:00 IST, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
शनिवार, मई 19, 2018:
राजस्थान रॉयल्स वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैच 53, 16:00 IST, सवाई मान सिंह स्टेडियम