रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार (14 मई) को किंग्स इलेवन पंजाब पर 10 विकेट से धांसू जीत दर्ज की। इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स की आईपीएल 2018 के प्लेआॅफ में जाने की उम्मीदों को संजीवनी दे दी है। विराट कोहली और पार्थिव पटेल ने 89 रनों के आसान लक्ष्य को हासिल करने के लिए थोड़ी ही मेहनत की। किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज भी कप्तान कोहली की बाढ़ को रोकने में नाकामयाब रहे। वह 48 रनों पर नाबाद पवेलियन वापस लौटे।

लेकिन मैच से पहले मैदान उत्साह से भरा हुआ था। इस मैच में पहले आरसीबी में रह चुके दो बड़े चेहरे विरोधी किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले थे। ये दो खिलाड़ी थे, केएल राहुल और क्रिस गेल। उम्मीद थी कि ये दोनों ही अपनी पूर्व टीम के लिए खौफनाक साबित होंगे। लेकिन क्रिकेट ​अनिश्चितताओं का खेल है। कुछ ही ओवर के बाद, दोनों ही खिलाड़ी उमेश यादव की सनसनाती गेंदों का​ शिकार हो गए। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब का पहली पारी में ढहने का सिलसिला शुरू हो गया।

हालांकि इसके बाद भी मैदान में कोहली और गेल ने खेल भावना का परिचय दिया और मैच के अंत में गले लगकर एक—दूसरे को जीत की बधाई दी। दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाजों को मैदान पर अपने ही स्टाइल से गले मिलते भी देखा गया। इससे पहले गेल ने बोलते हुए ये कहा था कि कैसे वह आरसीबी के खिलाफ खेलने की रणनीति बनाकर आए हैं। जीत के बीच कम अंतर होने के बावजूद वह अपने जी—जान से लड़कर खेलेंगे। लेकिन मैदान में दो महान खिलाड़ियों के बीच दिखे इस भाईचारे की हर क्रिकेट प्रेमी ने खुलकर तारीफ की है।

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स अंक तालिका में छठे नंबर पर बरकरार है। जबकि अभी भी उसके ऊपर प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर हो जाने का खतरा मंडरा रहा है। अगर आरसीबी अपने बाकी दो मैच जीतने में कामयाब हो जाती है, तभी वह अपनी दावेदारी सुरक्षित रख सकती है। किंग्स इलेवन पंजाब अभी आरसीबी से सिर्फ एक ही स्थान ऊपर काबिज है। किंग्स इलेवन पंजाब अभी भी आखिरी दो मैचों में खुद को मुश्किल हालात में फंसा पा रही है।

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com