इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में बुधवार (9 मई) को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला ईडन गार्डंस में खेला जाना है। अपने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल कर मुंबई ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। वहीं कोलकाता 10 में से 5 मैच जीतकर फिलहाल चौथे स्थान पर काबिज है। मैच रात 8 बजे खेला जाना है लेकिन यहां बारिश और तूफान की संभावनाएं भी हैं, जिसकी वजह से मैच में ओवरों की कटौती या फिर पूरा मुकाबला ही रद्द करना पड़ सकता है। अगर मैच कैंसल किया जाता है, तो ऐसे में दोनों टीमों के हिस्से 1-1 अंक आ जाएंगे।
बता दें कि कोलकाता को इसके बाद पंजाब, राजस्थान और हैदराबाद से मुकाबले खेलने हैं। इस वक्त हैदराबाद बेहद मजूबत स्थिति में है। वहीं अगर गेल चले तो अकेले दम पर मैच पंजाब के पक्ष में कर सकते हैं। बात मुंबई की करें, तो उसे राजस्थान, पंजाब ओर दिल्ली से मुकाबले खेलने हैं। दिल्ली इस वक्त सबसे फिसड्डी टीम है, जबकि राजस्थान की हालत भी खस्ता है। ऐसे में मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह कोलकाता की तुलना में थोड़ी-सी आसान होगी। अगर बुधवार का मैच रद्द हुआ तो कोलकाता के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं पर पानी फिर सकता है।
मुंबई की गेंदबाजी मजबूत नहीं है। अपने घर में मुंबई को हराने का इंतजार कर रही कोलकाता की टीम के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल हैं। ऐसे में बुधवार के मैच में उनका मैदान पर उतरना स्पष्ट नहीं है। ऐसे में आईपीएल में पदार्पण करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच में मौका मिल सकता है।
वहीं कोलकाता की गेंदबाजी वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नरेन संभाल रहे हैं और इसमें चाइनामैन कुलदीप यादव और लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये गेंदबाज मुंबई के लिए मजबूत स्कोर बनाने का लक्ष्य मुश्किल कर सकते हैं। अपने बल्ले के साथ कप्तान कार्तिक ने नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। वह अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं। इसमें नितीश राणा और आंद्रे रसेल के साथ-साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और क्रिस लिन के नाम शामिल हैं।