MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच प्लेऑफ का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं। चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर जीतकर आगे का अपना सफर आसान बनाना चाहेगी। लीग मैचों के बाद चेन्नई और मुंबई ने अपना यहां तक का सफर तय किया है। मुंबई और चेन्नई दोनों टीमों ने तीन-तीन बार अपने नाम आईपीएल का खिताब किया है।
चेन्नई को अंतिम लीग मैच में 6 विकेट से पंजाब के हाथों हार मिली थी जबकि मुंबई की टीम ने अंक तालिका में पहले नंबर पर रहते हुए अपने लीग का सफर पूरा किया था। चेन्नई का होम ग्राउंड पर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। इस सीजन में चेन्नई ने एम ए चिदंबरम स्टेडिम में सात में से 6 मैच अपने नाम किए हैं। बहरहाल जो टीम यहां हार जाती है उसे एक और मौका मिलेगा और 10 मई को उसे दूसरे क्वॉलिफायर में जीत हासिल करनी होगी। आज के मैच में दोनों टीमें अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में जानिए क्या हो सकता है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
ये है प्लेइंग इलेवन-
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (w), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर),ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और दीपक चाहर।
Highlights
पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ा था साथ ही केदार जाधव चोटिल भी हो गए थे। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज उनकी जगह टीम में किसे मौका मिलता है। खबरों की मानें तो ध्रुव को इस टीम में मौका मिल सकता है।
सीएसके के बल्लेबाज अंबाती रायडू की अगर बात करें तो इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा है। देखना होगा कि आखिर आज के इस बेहद अहम मुकाबले में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। चेन्नई फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसी की बात करें तो पिछले मैच में उन्होंने 96 रनों की कमाल पारी खेली थी। ऐसे में वो मुंबई के खिलाफ भी मुसीबत बन सकते हैं। देखना होगा कि आखिर रोहित उनके खिलाफ किस तरह की रणनीति बनाते हैं।
मुंबई इंडियंस अपने बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर है लेकिन उन्हें इमरान ताहिर के सामने कुछ खास प्लान करना होगा। वहीं, दूसरी तरफ देखना होगा कि कप्तान एमएस धोनी इमरान का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं.
इस मैच की बात करें तो मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी काफी अहम होने वाली है। देखना होगा कि आखिर बुमराह किस तरह की गेंदबाजी करते हैं।
चेन्नई के खिलाफ जब इसके पहले मुंबई की टीम मैदान में उतरी थी तो रोहित शर्मा ने 67 रनों की एक कमाल पारी खेली थी। वहीं, पिछले मैच में भी रोहित ने अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में देखना होगा कि आखिर रोहित के खिलाफ माही किस तरह की रणनीति बनाते हैं।
इस मैच में हार हालांकि किसी भी टीम के सफर को खत्म नहीं करेगी क्योंकि इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी लेकिन हारने वाली टीम को क्वॉलिफायर-2 में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से खेलना होगा।
घरेलू मैदान पर सीएसके के स्पिनर्स के का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रही है। होम ग्राउंड पर गेंदबाजी करते हुए चेन्नई स्पिनर्स ने 30 विकेट झटके हैं। यह करनामा उन्होंने महज 79.2 ओवर में किया है। इस दौरान उनका औसत 15.60 का रहा है। और इस दौरान उन्होंने 5.90 रन प्रति ओवर ही खर्च किए हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ एम एस धोनी और सुरेश रैना का औसत क्रमशः 51 और 61.50 का रहा है। वहीं किरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा चेन्नई और मुंबई के मुकाबले में जूझते नजर आते हैं।किरोन पोलार्ड का औसत 36.33 का रहा है जबकि रोहित शर्मा का औसत 16.4 का।
आईपीएल में चेपक स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ चेन्नई को आखिरी जीत 2010 में मिली थी।
चेन्नई अंकतालिका में शीर्ष पर थी लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार के बाद चेन्नई की टीम दूसरे पायदान पर आ गई है। जबिक और मुंबई की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत से मुंबई पहले स्थान पर है।
चेन्नई की टीम को केदार जाधव की कमी खल सकती है। कंधे की चोट की वजह से केदार जाधव आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
मैदान पर बादल छाए रहने के आसार हैं लेकिन ओस नहीं होगी। पिच के लिहाज से टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है।